
MP Marriage Hall: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में झांसी रोड थाना क्षेत्र में जयविलास पैलेस (Jaivilas Palace) के पीछे स्थित प्रसिद्ध मैरिज हॉउस बंधन गार्डन (Bandhan House Marriage Garden) में भीषण आग लग गई. चेतकपुरी गेट के पास स्थित इस मैरिज गार्डन में देर रात अचानक भीषण आग भड़क उठी. राहगीर और ऑटो चालकों ने जब इसमें आग की लपटें उठते हुए देखीं, तो तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. गनीमत रही कि आग के समय इस विवाहघर के अंदर कोई नहीं था. लेकिन, जब तक फायर ब्रिगेड पहुंच पाई, तब तक आग जोर पकड़ चुकी थी और पूरा गार्डन आग की लपटों की चपेट में आ चूका था.

मैरिज हॉल में लगी भीषण आग
करोड़ों का सामान राख
फायर कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में बहुत परेशानी हुई, लेकिन तब तक वहां का सारा सामान राख हो चुका था. इसमें करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा हैं. बताया गया कि कुछ समय पहले ही इसका रेनोवेशन कराया गया था.
मैरिज गार्डन में आग लगने का कारण
ग्वालियर के प्रसिद्ध मैरिज गार्डन में आग कैसे लगी, इसका साफ तौर से पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि यह आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण भड़की हैं. यह आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि किसी राहगीर ने या आसपास रहने वाले चौकीदार ने बीड़ी या सिगरेट जली हुई फेंकी हो और उसने आग पकड़ ली हो. आग लगने की सही वजह को लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ हैं.
ये भी पढ़ें :- Dead Woman Returns Home: जिस महिला की हत्या के आरोप में जेल काट रहे हैं 4 आरोपी, वह 18 महीने बाद अचानक लौट आई घर
पिछले साल भी लगी थी आग
बता दें कि पिछले वर्ष नजदीक ही स्थित रंग महल और संगम वाटिका जैसे मैरिज गार्डन में भी आग लगी थी, जो जयविलास पैलेस के परिसर में ही स्थित हैं. यह दोनों गार्डन आग से पूरी तरह तबाह हो गए थे. ऐसे ही मुरार के तृप्ति नगर में स्थित एक मैरिज गार्डन में भी भीषण आग लगी थी. इन तीनों गार्डन में जब आग लगी थी, तब फंगसन चल रहे थे और काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें :- Anti Naxal Operations: 14 महिला समेत 26 वर्दीधारी नक्सलियों के शव हुए बरामद, सुरक्षाबलों ने मेगा ऑपरेशन को ऐसे दिया अंजाम