विज्ञापन

Anti Naxal Operations: 14 महिला समेत 26 वर्दीधारी नक्सलियों के शव हुए बरामद, सुरक्षाबलों ने मेगा ऑपरेशन को ऐसे दिया अंजाम

Naxal Encounter News: बीजापुर में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में कुल 26 शव बरामद किए गए हैं. इनमें से 18 की शिनाख्त हो गई है, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है. आइए आपको पूरे एंटी नक्सल ऑपरेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Anti Naxal Operations: 14 महिला समेत 26 वर्दीधारी नक्सलियों के शव हुए बरामद, सुरक्षाबलों ने मेगा ऑपरेशन को ऐसे दिया अंजाम
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ूी सफलता

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation) पूरे चरम पर है. आए दिन सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आती है. इसी क्रम में बीते शुक्रवार को बीजापुर में मुठभेड़ (Bijapur Encounter) के बाद 26 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. इनमें से 14 महिला हैं, जबकि अन्य पुरुष हैं. पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, शिनाख्त किए गए 18 माओवादियों में DVCM-01, ACM-05, PPCM-03 (Platoon Party Committee Member), PLGA Platoon Member-09 शामिल हैं.

पुलिस ने बरामद किए भारी मात्रा में हथियार

पुलिस ने बरामद किए भारी मात्रा में हथियार

बरामद हुए अहम हथियार

माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK-47, एसएलआर, INSAS राइफल, 303 राइफल, रॉकेट लॉचंर, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ, दवाइयां, माओवादी वर्दी, साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई हैं. माओवादी मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के आरक्षक राजूराम ओयाम, बहादुरी से लड़ते हुए शहीद भी हुए. शहीद जवान के पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय लाया गया.

हथियारों का जखीरा बरामद हुआ

हथियारों का जखीरा बरामद हुआ

सुबह 7 बजे शुरू हुई थी मुठभेड़

बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पश्चिम बस्तर डिवीजन के Coy 2, Platoon 13 और दरभा डिवीज़न के सशस्त्र माओवादियों के दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में बीजापुर  DRG/Bastar Fighters/STF/DRG सुकमा, CoBRA और CRPF की टीम थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत तोड़का, पीड़िया, अंडरी की ओर रवाना हुई थी. अभियान के दौरान सुबह लगभग सात बजे थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत अंडरी के जंगल में DRG/Bastar Fighters/STF की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम तक रूक-रूक कर चलती रही.

ये भी पढ़ें :- Dead Woman Returns Home: जिस महिला की हत्या के आरोप में जेल काट रहे हैं 4 आरोपी, वह 18 महीने बाद अचानक लौट आई घर

सुरक्षाबल आक्रामक मोड में

साल 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षाबलों ने प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के खिलाफ माओवादी विरोधी अभियान संचालित किए हैं. इसमें अब तक 80 दिनों में कुल 97 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जिसमें बीजापुर में विगत 80 दिनों में 82 माओवादियों का शव बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें :- भतीजों ने बुजुर्ग को बीच रोड पर जमकर पीटा, निकलती रही चीखें, नहीं आया कोई बचाने; गई जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close