
MP News: ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया सिविल एयरपोर्ट (Rajmata Vijayaraje Scindia Civil Airport) पर मंगलवार को हादसा हो गया. अंडर कंस्ट्रक्शन एयर टर्मिनल में काम के दौरान हादसा होने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. बता दें कि बीते तीन महीने में यह दूसरी बड़ी घटना है. ग्वालियर में इस समय राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. लगभग पांच सौ करोड़ की लागत से यहां कार्गो टर्मिनल (Cargo Terminal) बन रहा है. इसमें अभी फिनिशिंग का काम चल रहा है.
इसी कड़ी में मंगलवार दोपहर अचानक इसमें गिरने से एक मजदूर बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया. उसे तत्काल उठाकर बिरला अस्पताल ले जाया गया और एडमिट कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मजदूरों ने ठेकेदार पर लगाए संगीन आरोप
मामले में साथी मजदूर ने बताया कि भूपत उर्फ मोहकम सिंह नाम का घायल मजदूर फाल्स सीलिंग का कारीगर है. मंगलवार आज सुबह जब वह काम करने ले लिए ऊपर चढ़ा तो संतुलन गड़बड़ाने के चलते वह काफी ऊंचाई से एकदम नीचे गिर गया गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में दुर्घटना की खबर पुलिस को दी गई और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर मौजूद एक अन्य चश्मदीद मजदूर राजवीर ने बताया कि मोहकम को सुबह आते ही बगैर किसी सेफ्टी उपकरण के पचास फुट ऊंची सीलिंग पर चढ़ा दिया गया जिससे वह गिर गया. उसने बताया कि वहां किसी को कोई सेफ्टी उपकरण (Safety Equipment) नहीं दिए जाते है. मोहकम के गिरने के बाद वहां मौजूद कंपनी के अधिकारी मौके से भाग निकले.
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने खोले पत्ते, बोले- इन्हें दी जाएगी मंत्रिमंडल में जगह
बताया जा रहा है कि इस एयरपोर्ट पर कंस्ट्रक्शन का ठेका KPC कम्पनी के पास है. यहां यह पहली दुर्घटना नहीं है बल्कि इससे पहले वहां गैस रिसाव की दुर्घटना भी हो चुकी है. उस दुर्घटना में भी कई मजदूर घायल हो गए थे...लेकिन इस मामले में पुलिस ज्यादा बोलने को तैयार नहीं है क्योंकि मामला हाईप्रोफाइल प्रोजेक्ट्स से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें- MP News:अचानक हमीदिया अस्पताल पहुंच गए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, दिए ये खास निर्देश