विज्ञापन

कथा पाठ करने गए पंडित के घर लाखों की चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले उड़े चोर

MP NEWS: ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है. पीड़ित पंडित देवेंद्र शर्मा ने बताया कि चोर उनकी पत्नी के सोने-चांदी के आभूषण—जिनमें अंगूठी, पायल, मंगलसूत्र और कड़े शामिल हैं.

कथा पाठ करने गए पंडित के घर लाखों की चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले उड़े चोर

MP NEWS: ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है. वार्ड नंबर 10 हरसी रोड स्थित पंडित देवेंद्र शर्मा के घर उस समय चोरी हो गई, जब वे कथा पाठ के लिए ग्राम निकोड़ी गए हुए थे और उनकी पत्नी मायके में थीं.

सुबह पड़ोसियों ने घर के मुख्य दरवाजे के ताले टूटे पाए और तुरंत इसकी सूचना पंडित देवेंद्र शर्मा को दी. 

सूचना मिलते ही वे तुरंत भितरवार लौटे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की.

पीड़ित पंडित देवेंद्र शर्मा ने बताया कि चोर उनकी पत्नी के सोने-चांदी के आभूषण—जिनमें अंगूठी, पायल, मंगलसूत्र और कड़े शामिल हैं—चुरा ले गए. इसके अलावा डीजल और खाद के लिए रखी गई 45,000 रुपए नकद राशि भी गायब है. कुल मिलाकर चोरी से करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और ग्वालियर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.

भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच तेज कर दी गई है. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close