विज्ञापन

एशियाई सैंबो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ग्वालियर के जवान सिंह, 21 दिसंबर तक होगा आयोजन 

 MP News: श्रीलंका में शुरू हो रही एशियाई सैम्बो चैम्पियनशिप में ग्वालियर के जवान सिंह भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.  

एशियाई सैंबो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ग्वालियर के जवान सिंह, 21 दिसंबर तक होगा आयोजन 

Asian Sambo Championship In Sri Lanka: श्रीलंका के पोर्ट कोलंबो में  21 दिसंबर तक चलने जा रही एशियाई बीच सैंबो (SAMBO)चैंपियनशिप 2024 में ग्वालियर ले जवान सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस आयोजन में दुनिया के 19 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे. इंडिया से मध्य प्रदेश के युवा इंटरनेशनल प्लेयर जवान सिंह का 88 KG (वजन) में सलेक्शन हुआ है.यह सलेक्शन जवान सिंह के पिछली चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए हुआ है.वे श्रीलंका रवाना हो गए हैं.

पहले भी कर चुके हैं प्रतिनिधित्व

ग्वालियर के रहने वाले जवान सिंह ने इससे पहले भी कई देशों में इंडिया की ओर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं. जिसमें सफलताएं अपने नाम कर अपने शहर प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया है.अब उनका सपना है कि वह अपने देश के लिए ओलंपिक खेलों या एशियन खेलो में स्वर्ण पदक लेकर आएं . इसके अलावा वे अपने गेम को ओलंपिक तक पहुंचाकर इंडिया की जर्सी में खुद को देखना है चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें झकझोर देगी ये तस्वीर.. प्रेशर IED की चपेट में आकर मादा भालू की मौत, नवजातों ने भी तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम

रूसी मार्शल आर्ट खेल है

बता दें कि सैंबो एक बहुत ही अनोखा रूसी मार्शल आर्ट खेल है जिसे एशियाई ओलंपिक परिषद - OCA और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति IOC द्वारा मान्यता प्राप्त है. कई अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों का हिस्सा भी है.वहीं सैंबो इंडिया एसोसिएशन भारत में सैंबो खेल के लिए राष्ट्रीय खेल महासंघ जो अंतर्राष्ट्रीय सैंबो महासंघ और एशिया एवं ओशिनिया के सैंबो संघ से संबद्ध..अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और एशिया की ओलंपिक परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है.

ये भी पढ़ें जहां शहीद हुए थे 76 जवान वो जगह फिर आई सुर्ख़ियों में, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close