
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के खेत में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. दो गुटों के बीच हुए विवाद क बाद जमकर गोलीबारी चली है. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. घटना का वीडियो भी आया हैं . जिसमें लोग फायरिंग करते दिख रहे हैं.
ये है मामला
यह घटना झांसी रोड थाना इलाके के सिथोली इलाके में स्थित चंदेल के पूरा की है. जिसमें दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर बीते कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा है. दोनों परिवारों के बीच पहले दिन गाली गलौच और झगड़ा हुआ और फिर शाम को और रात मे ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना घटित हुई.
ये भी पढ़ें
बताया जा रहा है कि झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब एक पक्ष ट्रैक्टर लेकर खेत पर काम करने पहुंचा. उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने छत पर खड़े होकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आरोप हैं कि पांच लोगों ने मिलकर लाइसेंसी बन्दूक और अवैध कट्टों से फायरिंग की.
पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि आरोपी सुबह से हथियार लेकर घूम रहे थे,सूचना देने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई. इसके बाद आरोपियों ने शाम को जमकर फायरिंग की.घटना के बाद से इलाके में तनाव और दहशत का माहौल हैं.
ये भी पढ़ें लाल आतंक के छंटने लगे बादल, अब हुई नई शुरुआत, यहां वाटर टूरिज्म का आनंद ले सकेंगे पर्यटक