मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से अपने विधानसभा क्षेत्र डबरा को जिला बनाने की मांग कर दी है. इतना ही नहीं इमरती देवी ने खुद ही घोषणा कर दी कि उनका टिकट पक्का है और किसी भी सिंधिया समर्थक का टिकट नहीं कटेगा.
डबरा के जिला न बनने से नहीं हुआ विकास
डबरा से कई बार एमएलए रह चुकीं इमरती देवी ने कहा कि जब प्रदेश में छोटी छोटी जगह जिला बन रही है तो हमारे डबरा को भी जिला बनाया जाना चाहिए. इस दौरान इमरती देवी ये भी दावा किया कि अभी तक डबरा का विकास ही नहीं हुआ है, जब जिला बनेगा तभी डबरा का विकास होगा.
सीएम से जिला बनाने की मांग
इमरती देवी ने कहा कि वो सदैव हर मंच से डबरा को जिला बनाने की मांग करती रही है और जल्द ही वो सीएम से मिलकर इसकी मांग करेगी.
इमरती का दावा मेरा और हर सिंधिया समर्थक का टिकट पक्का
पूर्व मंत्री ने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में डबरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से उनका टिकट पक्का है. इमरती देवी ने कहा कि मेरा टिकट 110 परसेंट पक्का है और दूसरी लिस्ट में उनका नाम घोषित हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी में कोई अलग नहीं है. चाहे नरेंद्र तोमर हो, शिवराज सिंह चौहान हो, वीडी शर्मा हो या सिंधिया. ये सब एक हैं. कोई गुट नहीं है.
ये भी पढ़े: भोपाल : कांग्रेस में शामिल हुए BJP के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, बोले- ''बड़े नेताओं तो दूर..''