विज्ञापन

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सहित आठ पर केस दर्ज, बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर जलाने के मामले में हुई कार्रवाई 

Gwalior News: एमपी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा सहित आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सहित आठ पर केस दर्ज, बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर जलाने के मामले में हुई कार्रवाई 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर है. यहां हाईकोर्ट बार एसोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष सहित आठ पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पूरा मामला बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर जलाने से जुड़ा हुआ है. अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है. 

ये है पूरा मामला

दरअसल ग्वालियर में रक्षक मोर्चा द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर का चित्र जलाने और पैरों तले कुचलने के मामले में काफी बवाल हुआ था.अनिल मिश्रा सहित रक्षक मोर्चा के लोगों ने एसपी ऑफिस के बाहर बगैर इजाजत के प्रदर्शन किया था. भीम आर्मी और दलित संगठनों ने इसके खिलाफ एसपी ऑफिस पर विरोध जताया और बाबा साहब का अपमान करने वालों पर केस दर्ज करने की मांग की थी.

दलित संगठनों ने FIR दर्ज करने की थी मांग

दलित संगठनों ने बाबा साहब का चित्र जलाने और अपमान करने के फोटो और वीडियो भी पुलिस क़ो सौंपे थे. गुरुवार की देर रात को  पुलिस ने अनिल मिश्रा सहित आठ लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. जिन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है उनमें अनिल मिश्रा के अलावा मोहित, अमित दुबे, ध्यानेंद्र शर्मा, कुलदीप काकेरिया, गोरव व्यास, अमित भदौरिया और एक अन्य व्यक्ति है.  

ये भी पढ़ें रायपुर में इस दिन से लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, जानिए किन थानों को किया जाएगा शामिल

ये भी पढ़ें "बदतमीज मंत्रियों से इस्तीफा ले सरकार..." PCC चीफ जीतू पटवारी और आमजनों का मंत्री कैलाश पर फूटा जोरदार गुस्सा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close