Madhya Pradesh Today News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) के पॉश और सुरक्षित इलाके गोविंदपुरी में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से 5 बाल अपचारी भाग गए हैं.यह घटना आज शुक्रवार सुबह की है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. अब पुलिस की टीम फरार अरोपियों को तलाश रही है. 6 महीनें के अंदर हुई इस घटना से यहां के सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है.
ये है पूरी घटना
ग्वालियर (Gwalior) के पॉश और सुरक्षित इलाके गोविंदपुरी में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में यहां के केयरटेकर को जब बाल अपचारी नजर नहीं आए तो उसके पहले खुद तलाशा. ये नहीं मिले तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इस सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही और प्रशासन के सारे बड़े अफसर और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक पांचों बाल अपचारी मौका देख एक के बाद एक टॉयलेट की दीवार फांदकर मुख्य सड़क पर आए और फिर भागे. पुलिस CCTV कैमरों की मदद से उनके भागने की दिशा ढूंढ रही है. बताया गया कि फरार हुए बाल अपचारियों में एक हत्या का आरोपी है जबकि चार चोरी के मामले में बंद थे. घटना के बाद थाटीपुर थाना में FIR दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें राज्य पात्रता परीक्षा पर MP हाईकोर्ट का नोटिस, 13 प्रतिशत होल्ड रिजल्ट को लेकर MPPSC से मांगा जवाब
छह माह पहले फरार हुए थे 7 अपचारी
इस बाल संरक्षण गृह से बाल अपचारियों के भागने का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि महज छह माह पहले जनवरी में भी यहां से 7 बाल अपचारी फरार हुए थे. जिनमें से एक बहुचर्चित छात्रा हत्याकांड के आरोपी शामिल थे. अब आज फिर से 5 बाल अपचारियों के भागने के बाद यहां के सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई है.
ये भी पढ़ें बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज, PM मोदी चुने जाएंगे नेता, MP से CM मोहन यादव समेत ये दिग्गज होंगे शामिल