मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के मुरार इलाके में ज्वेलर्स और अन्य व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर बदमाशों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है. घटना के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज करते हुए जौरासी के जंगलों में बदमाशों को घेर लिया. इस दौरान एसएसपी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व वाली टीम का बदमाशों से सीधा सामना हुआ.
पुलिस को पास आता देख आरोपी घबराए और अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर पैदल घने जंगलों की ओर भाग गए. पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है. बदमाशों के पास हथियारबंद थे, वारदात के बाद से वे लगातार लोकेशन बदल रहे थे.
बदमाश का एनकाउंटर
बता दें कि पुलिस ने सोमवार सुबह ही दस हजार के इनामी बदमाश कपिल यादव का एनकाउंटर किया था, इस दौरान उसके पैर में गोली लगी थी. बदमाश के घायल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
पुलिस की कार्रवाई के बौखलाए बदमाश
इसी कार्रवाई से बौखलाए कपिल के साथी और उसका भाई दोपहर में मुरार के सादर बाजार पहुंचे और वहां कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और बदमाशों का पीछा किया. जंगल क्षेत्र में उनकी घेराबंदी जारी है, पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें...