MP Crime: ग्वालियर में फायरिंग करने वाले बदमाशों का जंगल में SSP से आमना-सामना, बाइक छोड़ पैदल फरार

ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में ज्वेलर्स और व्यापारियों पर की गई फायरिंग के बाद बदमाशों की तलाश में पुलिस ने घेराबंदी तेज कर दी है. जौरासी के जंगलों में एसएसपी धर्मवीर सिंह की टीम का बदमाशों से सीधा आमना-सामना हुआ. पुलिस को देखते ही आरोपी बाइक छोड़कर पैदल जंगल की ओर भाग गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के मुरार इलाके में ज्वेलर्स और अन्य व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर बदमाशों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है. घटना के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज करते हुए जौरासी के जंगलों में बदमाशों को घेर लिया. इस दौरान एसएसपी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व वाली टीम का बदमाशों से सीधा सामना हुआ.

कभी देखा है इतना कैश! 18 लाख की गाड़ी से मिले 4 करोड़ चार लाख रुपये, गुप्त ठिकाने से गड्डी निकालते-निकालते थक गए पुलिस वाले

पुलिस को पास आता देख आरोपी घबराए और अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर पैदल घने जंगलों की ओर भाग गए. पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है. बदमाशों के पास हथियारबंद थे, वारदात के बाद से वे लगातार लोकेशन बदल रहे थे.

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

Advertisement

बदमाश का एनकाउंटर

बता दें कि पुलिस ने सोमवार सुबह ही दस हजार के इनामी बदमाश कपिल यादव का एनकाउंटर किया था, इस दौरान उसके पैर में गोली लगी थी. बदमाश के घायल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

पुलिस की कार्रवाई के बौखलाए बदमाश 

इसी कार्रवाई से बौखलाए कपिल के साथी और उसका भाई दोपहर में मुरार के सादर बाजार पहुंचे और वहां कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और बदमाशों का पीछा किया. जंगल क्षेत्र में उनकी घेराबंदी जारी है, पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

Dharmendra Death News: धर्मेंद्र के जाने से टूटा सिनेमा जगत, 37 साल पुराना ये दर्द भी साथ ले गए हीमैन

Fake Currency: नकली नोट मामले में मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाला मौलाना तो प्यादा निकला, ये डॉक्टर है असली सरगना

Advertisement