Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक परिवार के मढ़ैया को नेस्तनाबूद करने फिर पीटकर गांव से भगाने और उनकी जमीन हड़पने का मामला सामने आया है. इस घटना से एक परिवार इतना ज्यादा परेशान और दुखी हो गया कि उसने अपना धर्म बदलने का ही मन बना लिया. अपनी परेशानी को लेकर परिवार SP दफ्तर पहुंचा और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
न्याय न मिला तो धर्म परिवर्तन कर लेंगे
ग्वालियर जिले के सातऊं गांव के नामदेव परिवार के सदस्य रामनिवास ने यह आरोप लगाया है कि गांव के दबंगों ने उनकी जमीन छीन ली है और उन्हें काम भी नहीं करने देते हैं. उन्हें वहां से भगा दिया है.साथ ही इस परिवार का यह भी आरोप है कि हिंदू ही हिंदू का दुश्मन है और उन्हें यदि न्याय नहीं मिला, तो वह हिन्दू धर्म छोड़कर कोई और धर्म अपना लेंगे.
उसने कहा कि वह कई दिनों से झांसी रोड थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों से इस बारे में शिकायत कर चुका है. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है. उल्टे दबंगों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है. पीड़ित रामनिवास नामदेव का कहना है कि आरोपियों मानसिंह जितेंद्र और ने पहले धर्मेंद्र गुर्जर आदि ने उसकी पाटौर और मढैया को JCB मशीन से तोड़वा दिया. विरोध करने पर मारपीट करके उन्हें गांव के घर से निकाल दिया. क्षेत्र गुर्जर बाहुल्य है इसलिए उसके समाज के कम ही लोग हैं. इनमें भी अधिकांश लोग गांव छोड़कर जा चुके हैं.
परिवार की वृद्ध महिला का भी कहना है कि उनकी जमीन छीन ली है और उनके बच्चों को गांव में काम भी नहीं करने दिया जा रहा. मामला ज़मीनी विवाद से जुड़ा हुआ होने के कारण पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर जांच की बात कही है. साथ ही कहा है कि मामला जमीनी विवाद का है राजस्व अधिकारियों के माध्यम से भी इसे सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें Sawan 2024:सावन के पूरे महीने में ये कर लिया तो भोलेबाबा हो जाएंगे खुश
ये आरोप भी लगाए
इस मामले में पीड़ित परिवार के सदस्य रामनिवास नामदेव का यह भी आरोप है कि इन दबंग लोगों मानसिंह आदि ने उनकी जमीन और मकान को भी हड़प लिया है .19 जुलाई को भी मानसिंह के परिवार के धर्मेंद्र और संदीप ने उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की थी. किसी तरह वह भाग निकला. 18 जुलाई को वह अपने पुश्तैनी घर गया था तब आरोपियों ने उसे दोबारा गांव में नहीं घुसने की हिदायत दी थी. इसकी शिकायत झांसी रोड पुलिस से की गई लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की. ASP के एम सियाज ने अब इस पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि न्याय दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे एडिशनल एसपी ने तुरंत ही इस मामले में झांसी रोड थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं .
ये भी पढ़ें MP में नाबालिग छात्रा को कमरे में बंद कर किया रेप, आरोपी को कोर्ट ने सुनाई ये सजा