
Gwalior Diwali Alert: देशभर में दीपावली की धूम देखने को मिल रही है, लेकिन ग्वालियर प्रशासन ने इस त्यौहार पर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट मोड में रहने का पूरा इंतजाम किया है. पुलिस, फायर ब्रिगेड और अस्पतालों की टीमें पूरी सतर्कता के साथ तैनात हैं ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना में तुरंत मदद पहुंच सके.
सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था अलर्ट
ग्वालियर शहर में 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अफसर मैदान में तैनात हैं. इसके अलावा 10 से अधिक जगहों पर फायर ब्रिगेड और 24 घंटे डॉक्टर अलर्ट मोड में हैं. प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि शहरवासी शांति, प्रेम और भाईचारे के साथ दीपावली का त्यौहार मना सकें और किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं शुरू
GRMC समूह के JAH हॉस्पिटल, जिला हॉस्पिटल मुरार और हजीरा में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चालू हैं. बर्न यूनिट को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. ट्रॉमा सेंटर और कैजुअल्टी में डॉक्टर लगातार ड्यूटी पर हैं. डॉक्टरों को आठ-आठ घंटे की राउंड-द-क्लॉक ड्यूटी पर रखा गया है ताकि किसी भी घायल या मरीज को तुरंत इलाज मिल सके.
ये भी पढ़ें- दीपों के त्योहार में अंधेरे का एहसास! भिंड में एक परिवार के 10 सदस्य हैं जन्मजात दृष्टिहीन
पुलिस और फायर ब्रिगेड की अलर्ट व्यवस्था
सुरक्षा के लिए डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मी शहर में तैनात हैं. 53 जगहों पर DIAL-112 अलर्ट पोजिशन में तैयार हैं. वहीं 34 पॉइंट पर फायर ब्रिगेड अमला अलर्ट मोड में रहेंगे. प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जहां कॉल करने पर 5 से 10 मिनट के भीतर पीड़ित तक मदद पहुंचाने का दावा किया गया है.
ये भी पढ़ें- MP Cough Syrup Case: 'जहर के सौदागर' को भेजा जेल! एमपी में 20 से ज्यादा मासूमों की हुई मौत