विज्ञापन

Gwalior : नशे में चूर युवक ने आधी रात को तोड़ी 5 गाड़ियां, सुबह उठकर मालिक पहुंचा थाने 

Crime News in Hindi : जब पुलिस जांच करने पहुंची, तो आरोपी घर पर नहीं मिला लेकिन उसके घर से चोरी किया गया सामान जैसे कि स्टेपनी, जैक और म्यूजिक सिस्टम बरामद हुआ है. 

Gwalior : नशे में चूर युवक ने आधी रात को तोड़ी 5 गाड़ियां, सुबह उठकर मालिक पहुंचा थाने 
फाइल फोटो - सांकेतिक

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक ने आधी रात कुछ ऐसा कर दिया. जिसके बाद सुबह जब पड़ोसी उठे तो गली की हालत देख कर उनकी आँखें फटी की फटी रह गई. एक सिरफिरे युवक ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. आरोपी ने 4 कारों और 2 अन्य चार पहिया वाहनों के शीशे, हेडलाइट और साइड ग्लास तोड़ दिए. इसके अलावा, गाड़ियों में रखा जैक, स्टेपनी और औजार भी चुरा लिए.  जिसके बाद सोमवार सुबह इलाके के रहने वाले देवेंद्र कटारे ने अपने पड़ोसी अविनाश तिवारी के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई. देवेंद्र ने बताया कि उनके पास 3 कार और 2 सवारी वाहन हैं, जो घर के पास ही खड़े थे. जब सुबह ड्राइवर गाड़ियां लेने आए, तो उन्होंने देखा कि सभी गाड़ियां टूटी-फूटी हालत में हैं. पड़ोसी अविनाश तिवारी की अल्टो कार भी टूटी-फूटी हालत में थी. जिसके बाद वो हैरान रह गए. घटना  थाटीपुर थाना क्षेत्र के कुम्हरपुरा इलाके की है.

किसने की ये हरकत ? एक पर हुआ शक

फरियादी देवेंद्र ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक रिटायर्ड अफसर का बेटा नशे का आदी है. वह अक्सर लोगों से नशे के लिए पैसे मांगता है. जब उसे पैसे नहीं मिलते, तो वह गुस्से में आकर धमकी देता है. घटना से पहले भी उसने एक बड़ी वारदात की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

पुलिस जांच में चोरी का सामान बरामद

थाटीपुर थाना प्रभारी के. के. पाराशर ने बताया कि इस मामले में 2-3 संदिग्धों को पहचाना गया है, जिनमें से कुछ फरार हैं. पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी. वहीं, फरियादी देवेंद्र का कहना है कि पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है. जब पुलिस जांच करने पहुंची, तो आरोपी घर पर नहीं मिला लेकिन उसके घर से चोरी किया गया सामान जैसे कि स्टेपनी, जैक और म्यूजिक सिस्टम बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close