
Gwalior Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर मे तीन साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित पूरा पुलिस बल मौके पऱ पहुंचा. किडनैपर सीसीटीवी मे कैद हुआ जिसके आधार पर पुलिस ने फटाफट घेराबंदी करके आरोपी को दबोचने मे क़ामयाबी हासिल की.
घटना कम्पू थाना इलाके की हैं. यहां बाबा मैरिज गार्डन के नजदीक से एक अज्ञात युवक एक 3 साल की बच्ची का अपहरण करके ले गया. इसकी खबर फ़ैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने पहले तो खुद आसपास के इलाके मे घेराबंदी की. इस बीच इस घटना की खबर पुलिस तक पहुंची तो एसपी धर्मवीऱ सिंह सहित सभी पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए.
सीसीटीवी से मिली सुराग
आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो आरोपी युवक उसमें नजर आया. इसके बाद पुलिस ने रात भर घेराबंदी करके जगह-जगह छापेमारी की और तड़के उसे जनकगंज इलाके से दबोच लिया, पुलिस ने बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया. आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Bhopal Girl Students Rape Case: भोपाल दुष्कर्म मामले में चाैथी पीड़िता ने सुनायी शिकायत, ऐसे फंसी जाल में