
Bhopal Hindu Girl Students Rape Case: इन दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई छात्राओं से दुष्कर्म करने का मामला तूल पकड़े हुए है. इस मामले में सोमवार को चौथी पीड़िता सामने आई. उसकी शिकायत पर बागसेवनिया पुलिस ने चौथी FIR दर्ज की है. पुलिस ने इस मामले में कहा है कि आराेपी पर छेड़छाड़ और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा लगाई गई है. डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया- आरोपी ने ने फेसबुक पर निक्की नाम से आईडी बना रखी थी. वह हिंदू बनकर हिंदू लड़कियां फंसाता था. पुलिस उसका पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है.
हर दिन नए खुलासे
कॉलेज छात्राओं से हुए लव-जिहाद मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. सोमवार को सामने आई चौथी पीड़िता ने एक आरोपी की परतें खोलीं है. ये आरोपी डांस क्लास के जरिए वह हिंदू लड़कियों को फंसाता था. जानकारी मिली है कि पिछले डेढ़ साल में उसने दो डांस क्लास संचालित की है. पुलिस उसकी फेसबुक चैट रिकवर कर रही है. डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल ने बताया- जो पीड़िता सामने आई है. वह आरोपी के मंसूबे भांप गई थी. इसलिए पूरी तरह गैंग के चंगुल में आने से बच गई.
वहीं खबरों के अनुसार जांच टीम जल्द ही इंदौर जांच करने जाएगी. गैंग के टॉर्चर से परेशान होकर छात्रा भोपाल छोड़ इंदौर पहुंच गई थी. इसके बाद मुख्य आरोपी फरहान कई बार इंदौर गया. उस पर दबाव बनाकर गलत काम किया. इसके बाद और भी खुलासे हो सकते हैं.
कोर्ट रूम के बाहर हुई थी पिटाई
पुलिस ने सोमवार को 3 आरोपियों को सोमवार शाम करीब 4 बजे कोर्ट में पेश किया गया. वे जैसे ही कोर्ट रूम पहुंचे, वकीलों ने हंगामा कर दिया. उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आनन-फानन में बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक पुलिस बल तैनात करना पड़ा. वहीं आरोपियों को कड़े पहरे के बीच कोर्ट रूम से बाहर निकाला गया. इस दौरान आक्रोशित वकीलों ने दो आरोपियों को पीट दिया.
सोमवार को ही पुलिस ने आरोपियों का बागसेवनिया थाने के सामने जुलूस निकाला. इस दौरान उनसे उठक-बैठक भी लगवाई। इसके बाद सभी को पुलिस ने भोपाल कोर्ट में पेश किया था.
रेप केस के आरोपियों में शामिल एक युवक अशोका गार्डन इलाके में रहता था. इसके रूम का इस्तेमाल एक पीड़िता के साथ रेप करने में किया गया था. डीसीपी संजय अग्रवाल के मुताबिक ये आरोपी 4 महीने पहले सुसाइड कर चुका है उसने खुदकुशी क्यों की, सही कारणों का खुलासा नहीं हुआ था.
यह भी पढ़ें : Love Jihad: भोपाल में लड़कियों के साथ साजिश! BJP के मंत्री ने कहा- लव जिहाद मामले को हल्के में नहीं लेंगे
यह भी पढ़ें : Gyan Post: हर व्यक्ति तक पहुंचेगी 'किफायती शिक्षा'- ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए क्या है ज्ञान पोस्ट सेवा?
यह भी पढ़ें : Sambal Yojana: अनुग्रह सहायता के 600 करोड़ रुपए! CM मोहन यादव धार से श्रमिकों को देंगे संबल
यह भी पढ़ें : Ladli Laxmi Yojana: MP में इस दिन मनेगा लाडली लक्ष्मी उत्सव, पूर प्रदेश में शुरु होगा ये अभियान