Gwalior suicide case: मुहब्बत कभी-कभी 'लाइफ़ जैकेट' नहीं, बल्कि 'डेथ ट्रैप' साबित होती है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक ऐसी ही भयानक कहानी सामने आई है, जहां इश्क, उम्र का फासला, और ब्लैकमेलिंग ने एक 20 साल के लड़के की जान ले ली. मामला गिरवाई थाना क्षेत्र का है. यहां जावेद खान नाम का 20 वर्षीय लड़का टैक्सी चलाता था. दो साल पहले उसकी दोस्ती नगीना खान नाम की एक महिला से हुई . जावेद को नगीना ने बताया कि वह सिर्फ 22 साल की है और 'कुंवारी' है. जावेद, बेचारा, नगीना की रोमांटिक बातों के जाल में ऐसा फंसा कि दो सालों तक उनके बीच फिजिकल रिलेशन रहे. सब कुछ बढ़िया चल ही रहा था कि एक 'ट्विस्ट' आ गया. जावेद के सामने नगीना की असलियत का 'भेद' खुल गया जो उसे मौत के दरवाजे तक ले गया.
किराए पर रहने आई थी, प्रेमजाल में फंसाया
पुलिस के मुताबिक जावेद और नगीना की दोस्ती दो साल पहले हुई थी. उस वक्त नगीना जावेद के मकान में किराये से रहने आई थी. उसके साथ उसकी एक सात साल की एक बच्ची भी थी. यहां उसने जावेद से दोस्ती कर ली.
दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बनने लगे. इसी तरह नगीना एक साल तक जावेद के घर पर रही. उसके बाद से वह काला सैय्यद गोल पहाड़िया में रामश्री नाम की महिला के घर में किराए पर रहने लगी. । यहां भी जावेद का उसके पास आना जाना लगा रहा.सब कुछ ठीक चल रहा था इसी बीच जावेद के सामने उसकी प्रेमिका का बड़ा भेद खुल गया. किसी परिचित से पता लगा कि जावेद जिस नगीना खान को 22 साल की कुंवारी लड़की समझ रहा है असल में उसकी उम्र 36 साल है. इतना ही नहीं 19 साल पहले (सन 2006) में नगीना की शादी ग्वालियर के नूरगंज निवासी आरिफ खान से हुई थी. शादी के बाद दोनों के पांच बच्चे हुए. जिनमें एक बच्ची की पैदा होने के बाद ही मृत्यु हो गई थी, जबकि दो लड़के और दो लड़की अभी हैं. नगीना के सबसे बड़े बच्चे बेटे की उम्र जावेद के बराबर ही है यानि 18 साल. अब वह अपने बच्चे पहले पति के पास ही छोड़ आई है.
शातिर नगीना की असलियत का ऐसे पता चला
ये भेद खुलने के बाद जावेद ने इस रिश्ते से मुंह मोड़ना चाहा. लेकिन 'शातिर' नगीना ने यहां अपना ब्लैकमेलिंग वाला 'हथियार' निकाला. उसने जावेद को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी. लगातार धमकियों से परेशान जावेद उस रिश्ते में 'टॉक्सिक' होता चला गया. इसके बाद बीते 7 अक्टूबर 2025 की सुबह 5 बजे.
फिर वह जावेद को लेकर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंची, जहां उसने डॉक्टरों को 'फिल्मी' कहानी सुनाई कि "वह मेरे घर के गेट से टिका खड़ा था, आवाज़ नहीं दी तो हाथ लगाया और ज़मीन पर गिर पड़ा, बेहोश था."लेकिन डॉक्टरों ने जब जांच की, तो पता चला कि जावेद की मौत हो चुकी थी और उसके गले पर कसने के निशान थे.
सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज
इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की. पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट आने में महीने भर का वक्त लगा. हालांकि इससे साफ़ हो गया कि जावेद कि मौत फांसी लगाने से हुई है. मृतक के परिजनों के बयान लिए गए, तो पूरी कहानी सामने आ गई.ग्वालियर के CSP रोबिन जैन ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: शादी करना चाहती थी नाबालिग प्रेमिका, प्रेमी ने पिकनिक स्पॉट बुलाकर मार डाला; 3 महीने बाद मिला कंकाल