विज्ञापन

लिव-इन पार्टनर कासिम ने मॉडल खुशबू के आधार कार्ड पर लगवा दी थी बुर्के वाली फोटो, जांच में चौंकाने वाला खुलासा

भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस ने आरोपी कासिम को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कथित तौर पर खुद को राहुल बताकर खुशबू से दोस्ती की और बाद में उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया.

लिव-इन पार्टनर कासिम ने मॉडल खुशबू के आधार कार्ड पर लगवा दी थी बुर्के वाली फोटो, जांच में चौंकाने वाला खुलासा

भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत मामले में बड़ा अपडेट आया है. आरोपी कासिम ने खुशबू के आधार कार्ड की फोटो बदला दी थी, जिसके बदले में उसने बुर्के वाली फोटो लगवा दी. वहीं, पुलिस आरोपी कासिम को गुरुवार सुबह खुशबू के घर लेकर गई थी. इसके बाद पुलिस उसे पोस्टमॉर्टम हाउस लेकर गई थी. हालांकि, वहां पर कोई जांच नहीं हो पाई, क्योंकि पोस्टमॉर्टम घर का ताला पहले ही खुल गया था.

Add image caption here

Add image caption here

आरोपी कासिम के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. उसके खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, SC-ST एक्ट और मारपीट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में दो थानों की पुलिस जांच कर रही है, क्योंकि खुशबू की मौत का मामला खजूरी थाने में दर्ज हुआ है. वहीं, धर्म परिवर्तन, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत छोला थाने में मामला दर्ज हुआ है.

पोस्टमॉर्टम की फाइनल रिपोर्ट में बताया गया है कि खुशबू की मौत गर्भावस्था में आए कॉम्प्लिकेशन यानी फेलोपियन ट्यूब फटने से हुई थी. वहीं, मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है.

सालभर पहले की खुदकुशी की कोशिश

मॉडल खुशबू अहिरवार उर्फ खुशबू वर्मा को लेकर यह भी पता चला कि करीब सालभर पहले खुशबू ने आत्महत्या की कोशिश की थी. इस बात की पुष्टि उसके हाथ पर मिले ‘Hesitation Cut' से हो रही है. यह निशान आमतौर पर सुसाइड के प्रयास के दौरान लगते हैं. इसकी डॉक्टर भी पुष्टि कर चके थे.

9 नवंबर को हुई थी मौत

गर्भवती खुशबू अहिरवार की 9 नवंबर को तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसका लिव-इन पार्टनर कासिम उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल लेकर गया था. अस्पताल की डॉक्टर इरा दुबे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब कासिम खुशबू को लेकर आया था, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 

जानिए क्या है मामला?

विदिशा की रहने वाली खुशबू अहिरवार पिछले पिछले डेढ़ साल से भोपाल में लिव-इन पार्टनर कासिम हुसैन के साथ रह रही थी. कासिम भोपाल में एक कैफे चलाता है. दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close