विज्ञापन

Gwalior : कुत्तों की नसबंदी को लेकर क्यों बढ़ी चिंता, प्रशासन हुआ सख्त, दो नए केंद्र खुलेंगे

Stray Dog : अगर इन जगहों पर पहले से बने स्ट्रक्चर मिलते हैं, तो वहां जल्दी काम शुरू हो सकता है. वरना नई जगह पर सेंटर बनाने के लिए निर्माण कार्य करवाना पड़ेगा.

Gwalior : कुत्तों की नसबंदी को लेकर क्यों बढ़ी चिंता, प्रशासन हुआ सख्त, दो नए केंद्र खुलेंगे
Gwalior : कुत्तों की नसबंदी को लेकर क्यों बढ़ी चिंता, प्रशासन हुआ सख्त, दो नए केंद्र खुलेंगे

MP News in Hindi : ग्वालियर (Gwalior) में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इनकी नसबंदी न होने से हर दिन 15 से 20 लोग डॉग बाइट का शिकार हो रहे हैं. हाल ही में दो बच्चों पर हुए हमले के बाद लोगों में गुस्सा बढ़ गया. इस जनाक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. अब शहर में दो और एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) सेंटर खोले जाएंगे, जहां कुत्तों की नसबंदी की जाएगी. अभी शहर में सिर्फ बिरला नगर पुल के नीचे एक नसबंदी सेंटर है. लेकिन यहां पर्याप्त कुत्तों की नसबंदी नहीं हो पा रही है. इसी वजह से प्रशासन अब दो नए सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है.  अधिकारियों का कहना है कि तीनों सेंटरों पर मिलकर हर दिन करीब 100 कुत्तों की नसबंदी करने की योजना है. फिलहाल, यह संख्या 25-30 प्रतिदिन ही है.

जल्द ही शुरू होगा सेंटर खोलने का काम

नए सेंटर खोलने के लिए बरा रोड, सौजना और कुलैथ रोड जैसी जगहों की जांच की जा रही है. इसके अलावा, प्रशासन माफिया मुक्त अभियान के दौरान राजसात की गई जमीनों पर भी विचार कर रहा है. अगर इन जगहों पर पहले से बने स्ट्रक्चर मिलते हैं, तो वहां जल्दी काम शुरू हो सकता है. वरना नई जगह पर सेंटर बनाने के लिए निर्माण कार्य करवाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : 

• क्या बेजुबानों को नहीं होता दर्द ? वेटरनरी डॉक्टर ने कुत्ते को देख बनाया ये बहाना

• लूडो को लख-लख बधाइयां ! MP में मालिक ने कुत्ते को दी बधाई, सड़कों पर छपे जन्मदिन के पोस्टर

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने राजस्व और नगर निगम अधिकारियों को जल्द से जल्द जगह तय करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन चाहता है कि नसबंदी का काम तेज हो, ताकि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाई जा सके. मालूम हो कि शहर में आए दिन हो रही डॉग बाइट की घटनाओं से लोग परेशान हैं.

ये भी पढ़ें : 

• MP में इंसानों के साथ बेजुबान भी परेशान, कौन सुनेगा इनकी गुहार ? 

• जानवरों के चोट पर मरहम लगाते युवा, अपने खर्चे से बनाया आशियाना, कहा- बेज़ुबानों का दर्द समझें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close