
Madhya Pradesh News: ग्वालियर में तलाक के बाद पत्नी को बातचीत के बहाने घर बुलाकर उसके साथ अननेचुरल सेक्स (unnatural sex) और मारपीट करने का मामला सामने आया है . महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म (Rape) सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है.
ये है मामला
ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रवि राजावत का उनकी पत्नी से तलाक हो चुका है. महिला ने बताया कि तलाक के बाद 29 मार्च को उसके एक्स पति ने बातचीत के लिए अपने घर बुलाया था. बातचीत के दौरान बहस के बाद उसने पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. महिला ने आरोप लगाया कि उसके एक्स पति ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते हुए अननेचुरल सेक्स भी किया. युवती बाद में जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने पिता के घर पहुंची और अपने घर वालों को पूरी बात बताई.
ये भी पढ़ें RR Vs MI : राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर में होगी भिड़ंत, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
आरोपी की तलाश की जा रही है
ASP निरंजन शर्मा ने बताया कि युवती परिजनों के कहने पर थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. पीड़िता की शिकायत पर बहोड़ापुर थाने में आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें क्रूरता की हदें पार: महिला के प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की बेरहमी से की हत्या, बाइक से बांधकर तीन किमी घसीटा