विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2023

ग्वालियर: जेठानी से हुए झगड़े के बाद देवरानी ने खुद को मारी गोली, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि इसकी कीमत एक युवती को जान देकर चुकानी पड़ गई. मामला भगत सिंह नगर का बताया जा रहा है जहां पर एक युवती का अपनी जेठानी से विवाद इतना बढ़ गया कि देवरानी ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली.

ग्वालियर: जेठानी से हुए झगड़े के बाद देवरानी ने खुद को मारी गोली, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जेठानी से हुए झगड़े के बाद देवरानी ने खुद को मारी गोली

ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि इसकी कीमत एक युवती को जान देकर चुकानी पड़ गई. मामला भगत सिंह नगर का बताया जा रहा है जहां पर एक युवती का अपनी जेठानी से विवाद इतना बढ़ गया कि देवरानी ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली.  इसके बाद परिजन उसे अस्पताल भी लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरे मामले में परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाते हुए मर्ग कायम कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला?

घटना ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के भगत सिंह नगर की बताई जा रही है. मामले में मृतिका की पहचान पूनम चौहान के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि पूनम ने घरेलू विवाद के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है. शुरुआती जांच की मानें तो, पूनम चौहान का उसकी जेठानी से सुबह विवाद हुआ था. इसी विवाद में झगड़ा इतना बढ़ा कि = पूनम ने खुद को परिवार की  लाइसेंसी हथियार से गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर वहां पर भगदड़ मच गई. इसके बाद परिजन उसे घायल अवस्था में लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

परिजन को हत्या की आशंका 

मौके पर पहुंची पुलिस के एएसआई साहब सिंह का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी की गोली लगने से घायल महिला ट्रॉमा सेंटर पहुंची है. जब वे यहां पहुंचे तो डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया था. युवती को गोली कब, कैसे, कहां लगी है अभी इस मामले में उनके पास पुख्ता जानकारी नहीं है. फिलहाल मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया जा रहा है. साथ ही मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है. उधर मौके पर पहुंचे मृतिका के परिजनों ने घटना में हत्या का संदेह जताया है. उनका कहना है कि मृतिका को प्रताड़ित किया गया था और मौत होने पर उसे गोली मारी गई ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें : आईब्रो हैं बहुत हल्की तो घर में मौजूद यह हरे रंग की चीज लगाना शुरू कर दें, कुछ ही दिनों में हो जाएंगी घनी Eyebrows

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close