विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 14, 2023

आईब्रो हैं बहुत हल्की तो घर में मौजूद यह हरे रंग की चीज लगाना शुरू कर दें, कुछ ही दिनों में हो जाएंगी घनी Eyebrows

Eyebrows growth tips: आईब्रो बहुत ज्यादा पतली हैं तो यह हरे रंग की चीज लगाएं इस तरह. कुछ ही दिनों में हो जाएंगी घनी आईब्रो.

आईब्रो हैं बहुत हल्की तो घर में मौजूद यह हरे रंग की चीज लगाना शुरू कर दें, कुछ ही दिनों में हो जाएंगी घनी Eyebrows
Eyebrow Care: पतली आईब्रो से हैं परेशान तो यह करें उपाय.

Aloe Vera for Eyebrows: अपना चेहरा चमकाने के लिए हम कितने ही प्रोडक्टस इस्तेमाल करते हैं, मगर चेहरे में सबसे जरूरी चीज आइब्रो (Eyebrow) पर ध्यान नहीं देते हैं. गंदगी और अलग-अलग प्रोडक्ट्स को लगाने के कारण आइब्रो के बाल कमजोर हो जाते हैं. समय के साथ ये धिरे-धिरे झड़ने लगते है और चेहरे की खूबसूरती बीगाड़ते हैं. इन्हें घना और काला बनाने के लिए एलोवेरा (Aloe Vera) बेस्ट ऑपसन है. अगर एलोवेरा के साथ इन 4 चीजों को मिलाकर लगाया जाए तो महीने भर के भीतर आपको फर्क महसूस होगा.

घने आइब्रो के लिए एलोवेरा में मिलाएं ये 4 चीजें (Use these 4 things with Aloe Vera for good Eyebrows)

1. कैस्टर ऑयल

एलोवेरा में कैस्टर ऑयल (Castor Oil) मिलाकर लगाने से आपके आइब्रो घने और काले बन जाएंगे. इससे आइब्रो के ग्रोथ पर भी असर पड़ता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए दोनों को आपस में मिलाकर अपने आइब्रो पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. बाद में इसे धो लें.

2. नारियल तोल

बालों की ग्रोथ के लिए नारियल तेल (Coconut Oil) भी काफी असरदार होता है. यह बालों को अधिक घना बनाने में सबसे ज्यादा असरदार है. इसे एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर अपने आइब्रो पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद अपना चेहरा धो लें.

5j47s1n8
3. नींबू

नींबू (Lemon) में मिलने वाला विटामिन-सी (Vitamin C) और साइट्रीक एसिड (Citric Acid) बालों के ग्रोथ को तेज करता है. इससे बालों को नेचुरल काला रंग मिलता है. इसे भी एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. इसे भी 20 मिनट के लिए छोड़कर बाद में धो लें.

4. टी थ्री ऑयल

इस ऑयल में काफी ज्यादा हर्बल चीजें मिलती हैं जिससे बाल घने और काले होते हैं. अपने आइब्रो को सही ग्रोथ देने के लिए और इन्हें घना बनाने के लिए आप टी थ्री ऑयल (Tea Three Oil) के साथ भी एलोवेरा जेल मिलाकर लगा सकते हैं. 

(प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Monsoon Trips: पचमढ़ी में इन जगहों का जरूर लें मज़ा, मॉनसून है घूमने का परफेक्ट समय
आईब्रो हैं बहुत हल्की तो घर में मौजूद यह हरे रंग की चीज लगाना शुरू कर दें, कुछ ही दिनों में हो जाएंगी घनी Eyebrows
bottled water harmful side effects plastic bottles water generates these serious diseases.
Next Article
Bottled Water Harmful Effects: क्या आप भी पीते हैं प्लास्टिक की बॉटल्स में पानी? तो इन गंभीर बीमारियों के हो सकते हैं शिकार
Close
;