![Gwalior: 20 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, ग्वालियर पुलिस को बड़ी कामयाबी Gwalior: 20 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, ग्वालियर पुलिस को बड़ी कामयाबी](https://c.ndtvimg.com/2023-09/nh6dkgb8_gwalior-news_625x300_19_September_23.jpg?downsize=773:435)
Gwalior: ग्वालियर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने 20 साल से फरार आरोपी पर काबू कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी, इनामी, हिस्ट्रीशीटर रह चुका है. मामला जिले के बिलौआ थाना पुलिस का बताया जा रहा है. खबर है कि पुलिस ने एक मामले में 20 साल से फरार आरोपी को जौरासी तिराहा से गिरफ्तार किया है. वहीं जब आरोपी फरार हुआ तब वह 22 का था और आज उसकी उम्र 42 साल के लगभग है.
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
DSP हेडक्वार्टर अशोक सिंह जादौन ने पूरे मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर जिले मे स्थाई एवं फरारी वारंटियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस मुखबिर से खबर मिली थी कि एक मामले में 20 साल से फरार आरोपी जौरासी तिराहा के पास देखा गया है. खबर मिलते ही पुलिस ने निगाह तेज कर दी.
आरोपी ने की चकमा देने की कोशिश
वहीं मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की टीम गठित की गई. जिसके बाद मुखबिर की बताई जगह पर जैसे ही पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की. आरोपी ने पुलिस को अपनी तरफ आता देख भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और नाम पता पूछने पर उसने खुद को भिण्ड जिले का बताया.
साल 2002 से चल रहा था फरार
मिली जानकारी के ममुताबिक, पकड़े गए संदिग्ध को लेकर पता चला कि वह साल 2002 से फरार चल रहा था. इस फरार शख्स की गिरफ्तारी के बाद उसकी शिनाख्त करने में भी पुलिस को पसीना आ गया. दरअसल,जब वह अपराध करके फरार हुआ था तब आरोपी एकदम युवा था. उस दौरान उसकी उम्र महज 22 साल थी. अब वह 42 साल का अधेड़ हो गया है. आरोपी का चेहरा पूरी तरह बदल गया है इसलिए पुलिस को गिरफ्तारी के बाद इसकी शिनाख्त करने में बड़ी दिक्कत हुई. तस्दीक के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: अशोकनगर की कृतिका कैसे बनी सीरीज Bambai meri jaan की एक्ट्रेस, एनडीटीवी को बताया