विज्ञापन

नगरपालिका उपाध्यक्ष के खिलाफ थाने पहुंचीं अध्यक्ष, WhatsApp ग्रुप में वीडियो पोस्ट करने पर मचा हुआ है बवाल 

MP News: गुना नगर पालिका में जमकर बवाल हुआ है. उपाध्यक्ष के खिलाफ नगरपालिका की अध्यक्ष थाने पहुंच गईं और शिकायत दर्ज करवाई है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

नगरपालिका उपाध्यक्ष के खिलाफ थाने पहुंचीं अध्यक्ष, WhatsApp ग्रुप में वीडियो पोस्ट करने पर मचा हुआ है बवाल 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना नगरपालिका में तनाव और विवाद का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता एक कथित वायरल वीडियो को लेकर कोतवाली पहुंची और नपा उपाध्यक्ष धरम सोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उनके साथ उक्त वीडियो में रिश्वत का आरोप लगाने वाला युवक रवि सोनी और उसकी मां भी मौजूद थे.

युवक ने कोतवाली में बताया कि वायरल वीडियो नपा उपाध्यक्ष धरम सोनी द्वारा बनवाया गया, जिसमें नपाध्यक्ष और नगरपालिका के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों पर नामांतरण के बदले 40 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था. युवक ने बताया कि उनका धोखे से वीडियो बनाया गया है, जिसमें वह 20 हजार रुपए दिए जाने की बात कह रहे थे. वीडियो के वायरल होने के बाद नगर पालिका में तनाव और घमासान बढ़ गया है.

आरोप लगाने वाले युवक रवि सोनी ने भी कहा कि वीडियो उनके ही समाज के नपा उपाध्यक्ष ने बनवाया और यदि उन्हें पहले पता होता तो वे ऐसा नहीं करवाते. उन्होंने सभी से माफी भी मांगी. इस दौरान नपाध्यक्ष के साथ उनके समर्थक पार्षद भी मौजूद रहे.

रवि सोनी का कहना है कि न मैं अध्यक्ष साहब को जातना हूं और न अध्यक्ष ने मुझसे पैसे मांगे. वीडियो उनके ही समाज के नपा उपाध्यक्ष धरम सोनी ने बनाया है. यदि मुझे पता होता तो मैं नहीं बनवाता. मैं उनके पास पूछने गया कि नामांतरण नहीं हुआ है कब तक होगा तो उन्होंने वीडियो बना ली. मैं तो किसी को जानता तक नहीं हूं. मैं सबसे माफी मांगता हूं. मुझसे धरम सोनी ने झूठ बुलवाया था. मैंने उनसे बोला भी था कि मेरी वीडियो मत बनाओ.

दनाम करने के उद्देश्य से वीडियो पोस्ट की है

नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने आरोप लगाया कि उपाध्यक्ष धरम सोनी ने उन्हें बदनाम करने के लिए यह वीडियो बनवाया. अध्यक्ष ने कहा कि नगर सरकार व्हाट्सएप ग्रुप पर नपा उपाध्यक्ष धरम सोनी द्वारा मेरे खिलाफ वीडियो डाली गई है. मैंने आज तक कभी किसी से पैसे नहीं लिए गए.लेकिन धरम सोनी ने मुझे बदनाम करने के उद्देश्य से वीडियो डाली है.जिसकी शिकायत लेकर मैं कोतवाली में एफआईआर कराने आई हूं.

वीडियो में युवक से नामांतरण के लिए पैसे मांगने के आरोप लगवाए गए हैं. मैं महिला हूं मैं किसी के साथ गलत नहीं करती हूं. उनके द्वारा लगातार मेरे साथ गलत किया जा रहा है.इसके लिए मैं मानहानि का भी दावा करूंगी.

बैठक में हुआ था जमकर हंगामा 

नपा में घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार रात को नपा के साधारण सम्मेलन को लेकर बुलाई गई पार्षदों की बैठक में जमकर हंगामा हुआ था. उस दिन भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार और विधायक पन्नालाल शाक्य की मौजूदगी में पार्षदों में जमकर गाली-गलौज और हाथापाई हुई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. नगरपालिका में लंबे समय से इस तरह का घमासान चल रहा है. भाजपा के शासित इस निकाय में अब नपाध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के उपाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एफआईआर की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें आबकारी घोटाला मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई, कई शराब कारोबारी के ठिकानों पर दी दबिश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close