Guna Farmer Murder Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले में एक किसान की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, अब तक कुल 14 में से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
आपको बता दें कि मंगलवार को हत्या के कुछ घंटों बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि बुधवार को नौ अन्य को पकड़ा गया. शेष चार आरोपियों की तलाश जारी है.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान हत्या में इस्तेमाल की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक थार जीप बरामद कर ली गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है.
आरोपियों को सजा-ए-मौत देने की मांग
इस घटना के बाद राज्य में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह (जो गुना जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं) के साथ मृतक किसान रामस्वरूप धाकड़ के परिवार से मुलाकात की. दिग्विजय सिंह ने आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग की. सिंह ने कहा कि मृतक के परिवार और ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि आरोपी परिवार ने पूरे इलाके में आतंक का माहौल बना रखा था. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी अपील की कि वे स्वयं गांव जाकर हालात का जायजा लें और क्षेत्र में व्याप्त अराजकता के माहौल को देखें.
यह भी पढ़ें- खुद ही चप्पलों की माला पहनकर पहुंची भाजपा पार्षद; बोली- इसलिए ऐसा करने के लिए हुई मजबूर
वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने गुना पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- दंडवत हो कर कलेक्टर से मिलने पहुंचे कांग्रेसी; ऑफिस के गेट पर चढ़े विधायक, जमकर की नारेबाजी