सत्ता के शिखर तक पहुंचने के लिए कांग्रेसी नेता दिन रात एक कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा आज अशोकनगर जिले में भी देखने मिला जब बुंदेलखंड की राजनीति में बड़ी दखल रखने वाले ललितपुर यूपी के गुड्डू राजा को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने अशोकनगर जिले के दो कद्दावर कांग्रेसी नेता चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान व जिला पंचायत सदस्य यादवेंद्र सिंह यादव रात को 11 बजे उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश में सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ लेकर पहुंचे. इस दौरान जगह जगह स्वागत किया गया और जमकर नारेबाजी की गई. इनकी कांग्रेस में घर वापसी को लेकर भोपाल में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं।
सैकड़ों गाड़ियों का काफिला मौजूद
देखा जाए तो बुंदेला परिवार का बुंदेलखंड की राजनीति मैं अच्छा खासा दखल है और आने वाले चुनावों में कांग्रेसियों द्वारा इसी का लाभ उठाने के लिये उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश में लाकर इनको कांग्रेस को सदस्यता दिलाई जा रही है. और इसके लिये अशोकनगर जिले के कांग्रेसियों द्वारा दिन रात एक किया जा रहा है. गुड्डू राजा बुंदेला के साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला अशोकनगर विदिशा जिले के बॉर्डर पर बने धार्मिक तीर्थ स्थल निसई जी पर रात को पहुंचकर रुका है. खबर के मुताबिक गुड्डू बुंदेला कल कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता लेंगे.
कौन है गुड्डू राजा बुंदेला
वैसे तो गुड्डू राजा उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन अब वे मध्यप्रदेश की सियासत में कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी राजनीतिक शुरुआत समाजवादी पार्टी से की थी जिसके बाद में वह बहुजन समाज पार्टी में चले गए थे. बताया जाता है कि वह खुद भी विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. साथ ही ऐसी भी जानकारी है कि पार्टी गुड्डू राजा को चुनाव के लिए खुरई से खड़ा कर सकती है.
ये भी पढ़े:छतरपुर : BJP में अंदर गुटबाजी हुई तेज, जिले की कई विधानसभाओं में हो सकता है इसका नुकसान !