
Madhya Pradesh News: रतलाम रेलवे स्टेशन (Ratlam Railway Station) पर GRP (Government Railway Police) को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) और श्रावण मास जैसे संवेदनशील मौकों के मद्देनजर चलाई जा रही विशेष सुरक्षा जांच के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है. स्टेशन परिसर में पुलिस ने अवैध धारदार हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है. इस मामले में पंजाब के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
प्लेटफार्म नंबर 4 की प्रीमियम पार्किंग से हुई बरामदगी
जानकारी के अनुसार, GRP थाना रतलाम की टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी, तभी सहायक उप निरीक्षक नौशाद खान को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में हथियारों से भरा झोला लिए खड़ा है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए निरीक्षक मोतीराम चौधरी के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा और युवक को पकड़ा. पकड़े गए युवक की पहचान जसप्रीत सिंह (20 वर्ष), निवासी पंजाब के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उसके झोले से भारी मात्रा में धारदार हथियार बरामद हुए. बरामद हथियारों की कुल अनुमानित कीमत करीब ₹25,300 बताई जा रही है.
ये हथियार हुए बरामद
- 25 खटकेदार चाकू
- 07 धारदार तलवारें
- 05 गुप्ती
- 06 लोहे व बीड़ के पंच
रतलाम में बेचने की फिराक में थे आरोपी
पूछताछ में जसप्रीत ने कबूला कि वह ये हथियार रतलाम निवासी 38 वर्षीय बलदेव सिंह को सौंपने आया था, जो शहर के एक गुरुद्वारे के पास अस्थायी रूप से जूते-चप्पल की दुकान चलाता है. जसप्रीत की निशानदेही पर बलदेव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि बलदेव सिंह ये हथियार पंजाब से सस्ते दामों में मंगवा कर रतलाम में ऊंचे दामों में बेचने का काम करता था.
दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
GRP थाना रतलाम में दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों की डिलीवरी किन लोगों को की जानी थी और क्या इसके पीछे कोई बड़ा अवैध नेटवर्क सक्रिय है.
यह भी पढ़ें- MP Vidhan Sabha: सदन में पहली बार संस्कृत में सवाल-जवाब, जानिए विधानसभा में कैसे रचा गया इतिहास
सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ाई गई
इस कार्रवाई को GRP की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. खासकर ऐसे समय में जब स्वतंत्रता दिवस और श्रावण मास जैसे पर्वों को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी की गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: भोपाल में "मछली" परिवार के अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर, जानिए क्यों सख्त हुआ प्रशासन