विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2025

Death by Heart Attack: घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, वायरल हुआ मौत का दर्दनाक VIDEO

Heart Attack News: घोड़ी पर बैठे एक दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Death by Heart Attack: घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, वायरल हुआ मौत का दर्दनाक VIDEO

Groom Death by Heart Attack: मध्य प्रदेश के श्योपुर में घोड़ी पर बैठे दूल्हे की मौत से खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. दूल्हे की मौत का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह घोड़ी पर बैठा है और बरात चढ़ने की रस्म हो रही है. इसी दौरान वह घोड़ी से गिर गया और मौत हो गई.

दूल्हे की जान हार्ट अटैक की वजह से गई है. मृतक दूल्हे की पहचान एनएसयूआई (NSUI) के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप जाट के तौर पर हुई है. परिजनों ने बताया कि जब बरात चढ़ने की रस्म निभाई जा रही थी तब वो घोड़ी पर बैठे थे. इस दौरान वह घोड़ी से गिरने लगे. पास में खड़े घोड़ी चलाने वाले ने दूल्हे को संभाला, लेकिन उन्हें कोई होश नहीं आया.

लोगों ने संभालने की कोशिश की

इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने दूल्हे को देख लिया. उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बिल्कुल होश नहीं था. इसी दौरान वो गिर गए. किसी को उस समय कुछ समझ में नहीं आया. आनन-फानन परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां, प्रदीप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

जाट छात्रावास की घटना

यह घटना कोतवाली इलाके के जाट छात्रावास की है. यहीं पर शादी समारोह था. हार्ट अटैक की पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Video: डांस करते-करते अचानक गिरी युवती और हो गई मौत, मातम में यूं बदली शादी की खुशी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close