Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए सुबह 7:00 से शुरू हुआ मतदान शाम 6:00 बजे खत्म हुआ. सागर जिले की रहली विधानसभा सीट (Rehli Assembly Constituency) से आठ बार जीत दर्ज कर 9वीं बार चुनावी मैदान में उतरे मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने शाम 5 बजे अपना मतदान किया. वे गढ़ाकोटा के शासकीय स्कूल में मतदान करने पहुंचे. इस दौरान गोपाल भार्गव का अंदाज अलग देखने को मिला. वह अपने घर से स्कूटर से मतदान केंद्र पहुंचे और उन्होंने मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस के घोषणा पत्र (Congress Manifesto in Madhya Pradesh) को लेकर जमकर निशाना साधा.
शायरी सुनाकर कांग्रेस पर साधा निशाना
मतदान करने के बाद मतदान केंद्र के बाहर गोपाल भार्गव ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसान कर्जमाफी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने शायराना अंदाज में निशाना साधते हुए कहा, "मेरे महबूब ने वादा किया था पांचवें दिन का, किसी से सुन लिया होगा ये दुनिया चार दिन की है."
#MadhyaPradeshElection2023 : वोट डालने पहुंचे मध्य प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव ने शायराना अंदाज में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर साधा निशाना#ElectionsWithNDTV #Video #ndtvmpcg pic.twitter.com/qSHfMLziFp
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 17, 2023
भार्गव ने इसका मतलब समझाते हुए कहा कि उन्होंने पांचवें दिन का वादा किया था लेकिन जब दुनिया चार ही दिन की है तो कैसे होगा ये. गोपाल भार्गव ने आगे कहा, "कांग्रेस की सरकार को आना नहीं है, लेकिन वो जमीन आसमान एक करने के वादे कर रही है. वे कह रहे हैं कि हम सोने से तौल देंगे, हीरों से तौल देंगे, दुनिया की सारी सुविधाएं दे देंगे." उन्होंने कहा, "चुनाव में आश्वासन बाजी तो चलती है, लेकिन मेरा क्षेत्र जो है, मेरी जनता जो है, मेरा नगर जो है, वह हम लोगों का दो शरीर जरूर है लेकिन जान एक हो गई है अब."
6 साल से चल रहे हैं स्कूटर से
गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं अपने गृह नगर में स्कूटर से चलता हूं, कार में कभी नहीं चलता हूं. उन्होंने कहा कि चाहे खुद की कार हो या सरकार की मैं स्कूटी पर ही चलता हूं. 6 साल से स्कूटर का उपयोग रहा हूं.
ये भी पढ़ें - मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद... Gwalior में वोट डालने के बाद क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया?
ये भी पढ़ें - MP Election :'ड्राई डे' से पहले पूरे मध्य प्रदेश ने जमकर गटकी शराब, 15% बढ़ी बिक्री