विज्ञापन

10 लाख लेकर चलो, खज़ाना दिलवाता हूँ... और जंगल में दबा दिया गला, वफादार ने क्यों किया ऐसा ?

Crime : शव की पहचान किशोर लोहकरे (40) के रूप में हुई थी. किशोर लोहकरे औरंगाबाद महाराष्ट्र का रहने वाला था. छानबीन में पुलिस को पता चला कि किशोर अपने ड्राइवर जावेद शेख के साथ खंडवा आया था.

10 लाख लेकर चलो, खज़ाना दिलवाता हूँ... और जंगल में दबा दिया गला, वफादार ने क्यों किया ऐसा ?
सोने का लालच और कारोबारी की हत्या ! राज़ से पर्दा हटा तो सन्न रह गई पुलिस

Crime News : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां महाराष्ट्र के एक बड़े ठेकेदार और कारोबारी की हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे उसका भरोसेमंद ड्राइवर ही मास्टरमाइंड निकला. कारोबारी का नाम किशोर लोहकरे है. दरअसल, 9 अक्टूबर 2024 को खरगोन जिले के बिंजलवाड़ा के जंगल में एक अधजला शव मिला था. शव की पहचान किशोर लोहकरे (40) के रूप में हुई थी. किशोर लोहकरे औरंगाबाद महाराष्ट्र का रहने वाला था. छानबीन में पुलिस को पता चला कि किशोर अपने ड्राइवर जावेद शेख के साथ खंडवा आया था. ड्राइवर जावेद ने उसे एक सोने के खजाने का लालच दिया था.

कैसे रची गई साजिश ?

ड्राइवर जावेद ने किशोर को बताया कि एक व्यक्ति तुलसीराम सोलंकी और उसके साथी कमलेश पाटीदार के पास सस्ता सोना है. इस लालच में किशोर 10 लाख रुपये लेकर खंडवा पहुंचा. वहां से सभी लोग बिंजलवाड़ा के जंगल में गए. जंगल में पहुंचकर तुलसीराम, मुकेश सोलंकी, सरदार जमरे और जावेद ने मिलकर गला घोंटकर किशोर की हत्या कर दी. पहचान छुपाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जला दिया.

पुलिस ने बेनकाब की मिस्ट्री

पुलिस ने इस मामले में जावेद शेख, तुलसीराम सोलंकी, मुकेश सोलंकी और सरदार जमरे को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मुख्य आरोपी कमलेश पाटीदार अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दरअसल, घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर जावेद शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में उसने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया.  इसके बाद पुलिस ने नामदेही के आधार पर  3 दिसंबर 2024 को तुलसीराम और सरदार जमरे को देशगांव ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

अचानक से गायब हुआ कारोबारी

मृतक के परिजन सचिन साखरे ने बताया कि किशोर ओंकारेश्वर दर्शन करने के बाद खंडवा आया था. इसके बाद वह लापता हो गया. पुलिस ने घटना की जांच तेज कर दी थी जिसके बाद यह हत्याकांड सामने आया. पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है. वहीं, फरार आरोपी कमलेश की तलाश में छापेमारी जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close