विज्ञापन

किसने की एक दर्जन बस और कारों में तोड़फोड़ ? पुलिस ने शुरू किया CCTV कैमरों को खंगालना 

Bus and Car Vandalized : ग्वालियर में सोमवार की सुबह लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब एक दर्जन से अधिक कारों और बसों में अज्ञात आरोपियों ने तोड़फोड़ की. हालांकि, पुलिस CCTV कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों में नाराजगी है.

किसने की एक दर्जन बस और कारों में तोड़फोड़ ? पुलिस ने शुरू किया CCTV कैमरों को खंगालना 

Gwalior News :  मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर से वारदात कर पुलिस को चैलेंज दिया है. ताजे मामले में  बदमाशों ने सड़कों पर खड़ी लगभग एक दर्जन से अधिक बसों और कारों में जमकर तोड़फोड़ की.  बदमाशों की करतूत की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगालने पर बदमाश तोड़फोड़ की वारदात करते हुए नजर आ रहे हैं..फिलहाल पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी  है.

देखते ही चकरा गए लोग

 ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की गोवर्धन कॉलोनी में रहने वाले सौरभ शर्मा और सुखदेव सिंह तोमर ने सोमवार सुबह जब घर के बाहर खड़ी अपनी कारों को देखा, तो उनकी हालत क्षतिग्रस्त थी, जिसे देख वो हैरान थे. लेकिन हैरानी उस वक्त और बढ़ गई, जब कॉलोनी के ही रहने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ अज्ञात बदमाशों द्वारा कर दी गई थी. लोगों ने अपने घर के बाहर लगे CCTV के फुटेज खंगाले तो अज्ञात बदमाश तोड़फोड़ करते नज़र आए. तत्काल पीड़ित लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

स्कूटी पर सवार होकर आए थे बदमाश 

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए पाया कि CCTV में दिखाई दे रहे नकाबपोश बदमाश एक ही स्कूटी पर सवार होकर आए थे और तोड़फोड़ की वारदात वह अंजाम दिया था, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है. रॉबिन जैन,CSP ग्वालियर ने मामले की पर जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- भोपाल में अपराध और दहशतगर्दी का निकला जुलूस, रहवासियों ने किया हंगामा; इस बात पर नाराजगी

ये भी पढ़ें-  पंचायत ने अवैध रूप से चल रहे किन्नरों को रोकने की रखी मांग, विदिशा में आदर्श की मौत के बाद उठा मुद्दा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close