विज्ञापन

भोपाल में अपराध और दहशतगर्दी का निकला जुलूस, रहवासियों ने किया हंगामा; इस बात पर नाराजगी

Procession of criminals : मध्य प्रदेश पुलिस अपराधियों और दहशतगर्दी फैलाने वाले आरोपियों को लगातार सबक सिखा रही है. ऐसे लोगों का शहर में जुलूस निकालकर पुलिस एक नया संदेश दे रही है. ताकि अपराधी अपराध करने से पहले डरे. वहीं, भोपाल में सोमवार को टीटी नगर पुलिस को जुलूस निकालना थोड़ा भारी पड़ गया. एक पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.

भोपाल में अपराध और दहशतगर्दी का निकला जुलूस, रहवासियों ने किया हंगामा; इस बात पर नाराजगी

MP Crime News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जुलूस निकालने के दौरान बवाल हो गया. टीटी नगर थाने की पुलिस ने तीन बदमाशों का जुलूस निकाली है. लेकिन जुलूस के वक्त एक पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. जुलूस से पहले पुलिस ने आरोपी का मुंडन करवाया था. वहीं, एक पक्ष के लोगों ने चंदा करके ढोल मंगवाया था, जुलूस के लिए. ऐसा कहना एक दूसरी पक्ष की महिला का है. जुलूस के दौरान इलाके में भीड़ जमा हो गई. माहौल गरमाहट वाला हो गया. पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए पसीना बहाना पड़ा. 

ये पूरी मामला अर्जुन नगर बस्ती का है. विरोध में रहवासियों ने चक्का जाम किया है. माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. रविवार की देर रात बदमाशों ने युवक के गले पर चाकू से जानलेवा हमला किया था. इस दौरान युवक जख्मी हो गया. इस वारदात के बाद बस्ती का माहौल खराब हुआ है. 

तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बड़ी तादत पर महिलाओं और बच्चों, युवकों की भीड़ दिख रही है. दोनों पक्ष के लोग हैं. पुलिस बीच-बचाव करने का प्रयास कर रही है.

महिला ने जाहिर की नाराजगी

एक वीडियो में भीड़ में खड़ी एक महिला ने कहा कि नवंबर में इसी बस्ती में एक मर्डर हुआ था, तब आरोपी को पकड़ने के लिए न यहां की औरतें और न मर्द किसी ने आवाज नहीं उठाई थी. लेकिन आज दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, चाकू-चूरी चली, तो यहां सब लोग मिलकर पैसा जोड़कर ढोल मंगवाए हैं, ताकि वो युवक जलील हो.उसको उसका रहे हैं, जिससे वो जब आए तो और झगड़ा करे. 

ये भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ के जंगलों में मिली नक्सलियों की 500 मीटर लंबी सुरंग, देखिए कैसी है ये 'मांद'?

ये भी पढ़ें-  जयवर्धन सिंह ने मोहन सरकार पर साधा निशाना, बोले- 'कानून व्यवस्था बदहाल, CM किसी और को सौंप दें गृह विभाग'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close