विज्ञापन

समाधि पर किशोर कुमार को साक्षी मानकर शादी के बंधन में प्रेमी बंधा जोड़ा, एक-दूसरे को डाली वरमाला; जानें मामला

खंडवा में किशोर कुमार की समाधि पर एक अनोखा विवाह संपन्न हुआ. नागपुर के रहने वाले मनीष बोयर और अश्विनी ने किशोर कुमार की समाधि पर मत्था टेका और उन्हें साक्षी मानकर एक-दूसरे को वरमाला पहनाई.

समाधि पर किशोर कुमार को साक्षी मानकर शादी के बंधन में प्रेमी बंधा जोड़ा, एक-दूसरे को डाली वरमाला; जानें मामला

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सोमवार को एक अनोखा विवाह संपन्न हुआ, जिसमें नागपुर से आए एक प्रेमी जोड़े ने किशोर कुमार की समाधि पर मत्था टेका. इसके बाद दोनों ने किशोर कुमार के स्मारक के सामने एक-दूसरे को वरमाला डाली, जहां वह हमेशा के लिए एक-दूजे के साथ विवाह बंधन में बंध गए. दोनों का कहना था कि वे संगीत प्रेमी हैं और किशोर कुमार को भगवान के समान समझते हैं. इसीलिए जहां लोग भगवान को साक्षी मान एक-दूसरे का जीवन साथी चुनते हैं तो वहीं, उन्होंने अपने भगवान अर्थात किशोर कुमार के सामने उन्हें साक्षी मानकर एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना है और यह पल उनके लिए यादगार पल बन गया.

दरअसल, 13 अक्टूबर को किशोर कुमार की पुण्यतिथि होती है और देशभर से उनके चाहने वाले खंडवा में स्थित उनकी समाधि पर पहुंचते हैं, जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. इसी दौरान एक प्रेमी जोड़ा किशोर दा की समाधि पर पहुंचा, जहां उन्हें नमन किया. उसके बाद किशोर दा की समाधि को ही साक्षी मानकर एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली. यह पहला मौका है, जब किसी कपल (जोड़े) ने एक सिंगर की समाधि पर उसे साक्षी मानकर अपने नए जीवन की शुरुआत की हो.

खुद को बताता है जबरदस्त फैन

दरअसल, मनीष पहले भी किशोर दा की समाधि पर आता रहा है और खुद को किशोर कुमार का जबरदस्त फैन भी बताता है. इसलिए उसके दिल में ख्याल आया कि नए जीवन की शुरुआत अपने चाहते कलाकार की समाधि पर जाकर की जाए. इसलिए उसने पुण्यतिथि के अवसर पर यहां पहुंच कर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की है.

क्या बोले परिजन

प्रेमी जोड़ों के साथ आए उनके परिजनों ने भी कहा कि दोनों ही चाहते थे कि हम अपने नए जीवन की शुरुआत शुभ स्थान से करें. इसी के चलते इन लोगों ने इस जगह को चुना, क्योंकि किशोर कुमार हर किसी के लिए प्रेरणा हैं. उनके गए गीत में जिंदगी झलकती है. उनके गीतों में जिस तरह की ऊर्जा मिलती है. उसी से प्रेरित होकर इन दोनों ने यह फैसला लिया है और हम लोग इन यादगार पलों के साक्षी बने हैं. किशोर कुमार की समाधि पर आकर हम सभी एक सुकून महसूस कर रहे हैं. यही उम्मीद है कि जिस तरह किशोर कुमार एक सफल और महान गायक रहे इसी तरह इनका रिश्ता भी एक सफल रिश्ता बने.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close