विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2024

शिक्षा विभाग की गजब लेट लतीफी! 9वीं क्लास में मिलनी थी साइकिल, मिलते-मिलते आ गए 10वीं के एग्जाम

साइकिल प्राप्त करने वाली छात्रा मोनिका गोस्वामी ग्राम संपूर्ण पुनर्वास से आती हैं. उन्होंने बताया, 'मैं 10वीं कक्षा में पढ़ती हूं. मैं जब 9वीं में थी तब साइकिल मिलनी थी. डेढ़ साल तक मैं पैदल ही 3 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल आती रही.'

शिक्षा विभाग की गजब लेट लतीफी! 9वीं क्लास में मिलनी थी साइकिल, मिलते-मिलते आ गए 10वीं के एग्जाम
डेढ़ साल बाद छात्राओं तक पहुंचीं सरकारी साइकिलें

Khargone News: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सनावद में शनिवार 27 जनवरी को 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 73 छात्राओं को विधायक सचिन बिरला ने साइकिलें वितरित कीं. ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल से 3-5 किलोमीटर दूर रहने वाली छात्राओं को साइकिल वितरित करने की योजना शुरू की थी. इस योजना का क्रियान्वयन हर साल कक्षा 9वीं की छात्राओं को साइकिल वितरित कर किया जाता था लेकिन शिक्षा विभाग की लेट लतीफी के कारण साल 2022-23 में साइकिलें स्कूलों तक पहुंची ही नहीं. लिहाजा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की लगभग 103 छात्राओं को साइकिल से वंचित रहना पड़ा. 

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस समारोह में ठिठुरते बच्चों को कलेक्टर ने ओढ़ाई शॉल, अब स्कूलों की लगेगी 'क्लास'

शुरू होने वाली हैं 10वीं की परीक्षाएं

छात्राएं कक्षा 9 पास कर 10वीं क्लास में पढ़ रही हैं और सिर्फ 8 दिन बाद कक्षा 10वीं की भी वार्षिक परीक्षा शुरू हो जाएगी. शनिवार 27 जनवरी को स्कूल की लगभग 73 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं. स्कूल के प्राचार्य वकार खान ने बताया कि वर्ष 2022-23 में साइकिल नहीं आई थीं और इस बार वर्ष 23-24 में छात्राओं के खाते में ही साइकिल की राशि आवंटित कर दी है. वर्ष 2022-23 की साइकिलों का वितरण लगभग पौने दो वर्ष बाद विधायक सचिन बिरला की ओर से किया गया.

यह भी पढ़ें : क्या 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भूपेश बघेल? मीडिया से बोले- मेरे लिए यही ठीक है कि मैं...

10 किमी दूर से स्कूल आती हैं छात्राएं

क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला ने साइकिल वितरण करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और छात्राओं के मैदान में टीन सेड लगाने के लिए 5 लाख रुपए विधायक निधि से और 5 लाख रुपए शिक्षा कल्याण नगर पालिका की ओर से, कुल 10 लाख रुपए की घोषणा की है. साइकिल प्राप्त करने वाली छात्रा मोनिका गोस्वामी ग्राम संपूर्ण पुनर्वास से आती हैं. उन्होंने बताया, 'मैं 10वीं कक्षा में पढ़ती हूं. मैं जब 9वीं में थी तब साइकिल मिलनी थी. डेढ़ साल तक मैं पैदल ही 3 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल आती रही.'

एक और छात्रा निकिता कक्षा 10वीं में पढ़ती हैं. वह कहती हैं, 'मैं जब 9वीं में थी तब साइकिल मिलनी थी. मैं 10 किलोमीटर दूर ग्राम आली से स्कूल आती हूं. अब दसवीं में हूं. हमने साइकिल की उम्मीद छोड़ दी थी. शासन की लेट लतीफी के कारण अब जाकर हमें साइकिल मिली है.' इस साल जो छात्राएं 9वीं में हैं उन्हें साइकिल की नगद राशि मिल गई हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close