विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2025

Gaushala Sammelan 2025: गौ-पालक और गौशालाओं के लिए बड़ी सौगात; सीएम यादव करेंगे सीधा संवाद, 90 करोड़ रुपये का भुगतान

State Level Gaushala Sammelan: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव प्रदेश स्तरीय गौशाला सम्मेलन में आज, शुक्रवार को पूरे प्रदेश के गौपालक एवं गौशाला संचालकों से संवाद करेंगे. साथ ही, 90 करोड़ रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे. ये खास कार्यक्रम उनके भोपाल स्थित सीएम आवास में आयोजित किया जाएगा.

Gaushala Sammelan 2025: गौ-पालक और गौशालाओं के लिए बड़ी सौगात; सीएम यादव करेंगे सीधा संवाद, 90 करोड़ रुपये का भुगतान
भोपाल के गौसेवकों के लिए सीएम मोहन यादव का बड़ा तोहफा

Gaushala Sammelan in MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) आज, शुक्रवार, 20 जून को प्रदेश स्तरीय गौशाला सम्मेलन (State Level Gaushala Sammelan) का आयोजन अपने भोपाल स्थित सीएम आवास में करेंगे. इस दौरान वे प्रदेश के गौपालकों एवं गौशाला संचालकों से संवाद करेंगे. साथ ही, गौशालाओं को लगभग 90 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे. मुख्यमंत्री निवास पर गौशाला सम्मेलन दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल भी मौजूद रहेंगे. सम्मेलन में प्रदेश के समस्त जिलों से शासकीय एवं अशासकीय गौ-शाला संचालक एवं प्रतिनिधि शामिल होंगे.

बढ़ाया जा रहा गोवंश के लिए आर्थिक अनुदान

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने बताया कि प्रदेश सरकार एमपी में पंजीकृत गौशालाओं में गोवंश के उचित व्यवस्थापन के लिए आर्थिक अनुदान को 20 रुपये प्रति गोवंश, प्रति दिन से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति गोवंश, प्रति दिन करने वाली है. इसके अनुसार, गौशालाओं में पालन किए जा रहे गोवंश के लिए अप्रैल और मई 2025 की अनुदान राशि लगभग 90 करोड़ रुपये की किश्त सम्मेलन में जारी की जाएगी.

दिया जाएगा खास गोसेवा पुरस्कार

सम्मेलन में आचार्य विद्यासागर जीव दया गोसेवा सम्मान योजना के अंतर्गत चयनित गौशालाओं एवं संस्थाओं को गोसेवा पुरस्कार दिए जायेंगे. प्रथम पुरस्कार पांच लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार तीन लाख रुपये, तृतीय पुरस्कार दो लाख रुपये और सांत्वना पुरस्कार 50-50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे. गोसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 20 हजार रुपये का दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- रेत को लेकर छत्तीसगढ़ की 'सियासत गर्म', अवैध भंडारण पर बैज ने खड़े किए सवाल, कहा- विधानसभा में उठाएंगे ये मुद्दा

कामधेनु योजना की दी जाएगी स्वीकृति पत्र

एमपी में खास दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कामधेनु योजना शुरू की गई है. इसमें डेयरी व्यवसाय के लिए 25 दुधारू पशुओं से लेकर 200 दुधारू पशुओं तक की योजनाएं स्वीकृत हो सकेंगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे. सम्मेलन में नए गौशालाओं को पंजीयन प्रमाण पत्र और एमपी गौसंवर्धन बोर्ड एवं दयोदय महासंघ के सहयोग से हितग्राहियों को ट्रैक्टर, ट्राली वितरण भी किया जाएगा. सम्मेलन में “पशुपालन के क्षेत्र में प्रदेश के बढ़ते कदम” विषय पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी होगा.

ये भी पढ़ें :- CM Mohan Yadav in Khargone: सीएम ने BJP कार्यकर्ताओं के साथ ली सेल्फी, बेड़िया में कांग्रेस पर बरसे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close