विज्ञापन

Kisan News: सावधान! दाम में उछाल आते ही खेत से चोरी हो गई लहसुन, जानिए कहां हुई ये घटना?

Kisan News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर चोरों ने खेत से फसल की चोरी की है. इस बार लहसुन की फसल पर हाथ साफ किया गया है. आइए जानते हैं किसान को कितना नुकसान हुआ.

Kisan News: सावधान! दाम में उछाल आते ही खेत से चोरी हो गई लहसुन, जानिए कहां हुई ये घटना?
Garlic Farming: खेत से चोरी

Kisan Samachar: लहसुन के दामों (Lashun Price) पर में उछाल आने के बाद एक बार फिर लहसुन (Garlic) की सुरक्षा की चिंता किसानों को सताने लगी है. कुछ दिन पहले जो लहसुन करीब चार से ₹5000 प्रति क्विंटल बिक रही थी, अब उसके दाम ₹8000 प्रति क्विंटल से ऊपर पहुंच गए हैं. ऐसे में चोरों की बुरी नीयत खेत में खड़ी लहसुन की फसल पर पड़ने लगी है. जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चपलाना में रात के दौरान लहसुन चोरी होने का एक मामला सामने आया है. यहां चोरों ने खेत पर रखी करीब 25 क्विंटल लहसुन चोरी कर ली गई.

कैसे पता चला?

किसान को इस घटना का पता तब चला जब वह सुबह अपने खेत पर पहुंचा. जब किसान सुबह खेत पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. चोर अपने साथ पिकअप लेकर आए थे और उसी में लहसुन रखकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि ये घटना 21-22 मार्च की रात को हुई.

गांव चपलाना निवासी किसान रूपचन्द्र पिता कनीरामजी कुशवाहा ने अपने करीब डेढ़ बीघा खेत में लहसुन बोई हुई थी, जिसे शुक्रवार को ही जमीन से निकाल कर खेत पर ही रखा गया था. मगर सुबह जब वापस वह लौटा तो उसे लहसुन चोरी होने का पता चला.

तत्काल पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाया. वहीं शनिवार शाम को मानस थाने पर पीड़ित ने संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक लोग पिकअप वाहन लेकर खेत के करीब पहुंचे, वहां से करीब 200 मीटर दूर वाहन को खड़ा किया और उखड़ी गई लहसुन को इकट्ठा करके ले गए. मनासा थाना पुलिस भी इस मामले में अज्ञात चोरों की तलाश में डटी हुई है.

MP Gehu Kharidi 2025: गेहूं खरीदी में सरकार की सख्ती, सेंट्रल कमांड सेंटर से होगी निगरानी

किसान का क्या कहना है?

किसान ने बताया कि शनिवार सुबह जब खेत पर गया तो चोरी का पता चला, करीब 25 क्विंटल लहसुन की चोरी की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपए हैं. इस संबंध में मनासा पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई हैं. संभवत रात्रि 2 से 4:00 बजे के बीच इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा.

यह भी पढ़ें : MP में हर दिन 20 दुष्कर्म! 5 साल में 19% बढ़े बलात्कार के मामले, सदन में सरकार के आंकड़ों ने चौंकाया

यह भी पढ़ें : MP के शिक्षा मंत्री ने बताया क्यों देश के निशाने पर है औरंगजेब? देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें : 33 पेटी अवैध शराब पर हुआ एक्शन! सतना पुलिस की कार्रवाई, बड़ा सवाल कहां से आया इतना 'नशा'?

यह भी पढ़ें : Fake NOC: 5 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन बेचने का मामला उजागर, भूमाफियों पर केस दर्ज, जानिए कहां का है मामला?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close