विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2024

Maihar News: विधायक से भिड़ना जिला पंचायत सदस्य को पड़ा भारी, परिवार पर बिजली विभाग ने निकाली थी 1.80 लाख रुपये की रिकवरी

MLA and District Panchayat Member Fight: मैहर में विधायक और जिला पंचायत सदस्य के बीच जोड़दार लड़ाई हो गई. एक सप्ताह पहले दीप प्रज्वलन के दौरान की बहस हो गया था. मामला बिजली विभाग की रिकवरी से जुड़ा बताया गया है.

Maihar News: विधायक से भिड़ना जिला पंचायत सदस्य को पड़ा भारी, परिवार पर बिजली विभाग ने निकाली थी 1.80 लाख रुपये की रिकवरी
विधायक पर टिप्पणी करने के बाद जिला पंचायत सदस्य के घर पहुंचा बिजली विभाग

Maihar Today News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले के एक कार्यक्रम में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और जिला पंचायत सदस्य जयंती तिवारी के बीच हुई भिड़ंत में अब नया मोड़ आ गया. दरअसल, जिला पंचायत सदस्य के परिवार पर रिकवरी बिजली विभाग ने 1.82 लाख रुपये की रिकवरी निकाल दी थी, जिसकी सिफारिश विधायक से की गई थी. चूंकि विधायक ने इस दौरान कोई दखल नहीं दी, ऐसे में आरोप प्रत्यारोप लगाए जाने लगे. जिला पंचायत सदस्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक पर टिप्पणी भी कर दी. 

भेदभाव का लगाया आरोप

जिला पंचायत सदस्य जयंती तिवारी का कहना है कि वह पिछले दिनों एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. जहां पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी मुख्य अतिथि थे. मंच पर विधायक के अलावा जिला पंचायत सदस्य रामखेलावन कोल, भाजपा के जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने, सतना भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष सहित जिला पंचायत सदस्य जयंती तिवारी मौजूद थीं. इस दौरान, विधायक ने दीप प्रज्वलन किया और जैसे ही जयंती तिवारी के दीप जलाने की बारी आई, उनसे मोमबत्ती छीन ली गई. मंच में इस प्रकार का अपमान सहकर भी जयंती तिवारी खामोश रहीं. लेकिन, जब सम्मान की बारी आई, तो फिर उनके साथ भेदभाव किया गया. 

तीन माह पहले बिजली विभाग ने लिया था कोने-कोने का जायजा

विधायक और जिला पंचायत सदस्य के बीच हुई तकरार बिजली विभाग द्वारा तीन माह पहले की गई कार्यवाही को माना जा रहा है. बिजली विभाग की टीम जिपं सदस्य के मानपुर स्थित घर पहुंची और परिवार के नाम पर 1लाख 82 हाजर 59 रुपये की रिकवरी निकल दी थी. फिलहाल बिजली विभाग के रिकार्ड में यह कनेक्शन (क्रमांक 1232004400) स्वर्गीय कौशल के नाम पर है. जो जयंती के पति महेश के पूर्वज बताए जा रहे हैं. बिजली विभाग की टीम ने उनके घर के कोने-कोने का जायजा लिया और फोटोग्राफ सहित पंचनामा तैयार किया है.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, 6 लोगों की हुई मौत , 7 से ज्यादा घायल

विधायक पर लगाए थे गंभीर आरोप

जयंती तिवारी ने पिछले दिनों विधायक के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह झुकने वाली नहीं है. उन्होंने इस मामले की जानकारी भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को दी है. तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नारियों का सम्मान कर रहे हैं और उनकी पार्टी के विधायक इस प्रकार से खुलेआम महिलाओं की बेइज्जती कर नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब से विधायक बने हैं, वह अपने अलावा किसी और को पचा नहीं पा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :- MP Weather Today: मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे चलेगा शीतलहर का कहर, इन जिलों में इतना गिर सकता है पारा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close