विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2024

बैंक के खातों को बेचने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, जबलपुर पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अरविन्द सिंह ने शिकायत की थी कि उनके खाते से एक लाख रुपए की ऑनलाईन धोखाधडी हुई है. इसी तरह की शिकायत एक व्यक्ति ने और की थी. इस तरह की शिकायतों का दौर थमा नहीं बल्कि बढ़ता ही गया. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

बैंक के खातों को बेचने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, जबलपुर पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पहली बार अंतर्राज्यीय ऑनलाईन फर्जी बैंक खातों के सिंडीकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह बैंक के खातों को बेचा करता था. ये गिरोह पांच हजार में बैंक खाता खरीदकर उसे 15 से 20 हजार में बेच दिया करता था. बाद में इन खरीदे गए खातों में करोड़ों रुपए की लेनदेन किए जाते थे. मध्य प्रदेश में बैंक खाता खरीदने बेचने वाले गिरोह की पहली बार गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस ने की जांच तो आया सच सामने...

अरविन्द सिंह ने शिकायत की थी कि उनके खाते से एक लाख रुपए की ऑनलाईन धोखाधडी हुई है. एक व्यक्ति ने इसी तरह की शिकायत की थी. इस तरह की शिकायतों का दौर थमा नहीं बल्कि बढ़ता ही गया. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि शिकायतकर्ता अरविंद सिंह के खाते से 1 लाख रूपए की राशि का ट्रांसफर तिलवारा निवासी आशीष कोरी के खाते में हुआ है. आशीष से पूछताछ की गयी तो आशीष ने बताया कि उसने अपना खाता पीयूष खटीक को 5 हजार रूपए में बेचा है.

पीयूष खटीक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि इस खाते को उसने आसिफ और इफ्तकार को 10 हजार रूपए में बेचा है. आसिफ और इफ्तकार से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि इस खाते को उसने अपने साले जामताड़ा निवासी अकबर अहमद और अकबर के दोस्त सलीम को 16 हजार रूपए में बेचा है. इफ्तकार और आसिफ ने पूछताछ करने पर बताया कि इस खाते के अतिरिक्त 150 से अधिक खाते उन्होंने अकबर अहमद और सलीम को विगत एक से डेढ़ साल में 16 हजार रूपए प्रति खाते की दर से बेचे हैं.

ये भी पढ़ें उज्जैन से अयोध्या जाएगी 60 किलों की अगरबत्ती, ग्रामीण महिलाओं ने विशेष सामग्री से किया है तैयार

पुलिस ने सीज किए खाते...

इसी प्रकार तुषार झारिया द्वारा की गयी शिकायत की जांच पर पुलिस ने पाया कि लोन दिलाने के लिए हेमंत पिल्ले को खाता दिया था, हेमंत पिल्ले द्वारा बताया गया कि वह इस प्रकार के खाते इकट्टा करके इफ्तकार अहमद और अरविंद यादव को बेच रहा है. अब अरविंद यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है. अभी तक की जांच में बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक, आईडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक आदि के लगभग 150  से 200  खातों में करोडों का अनाधिकृत लेन -देन हुआ है. पुलिस ने ये खाते सीज करा दिए हैं.

ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा के राम आज भी काट रहे वनवास! मंदिर के द्वार पर लटक रहा ताला, भक्तों को नहीं मिल पा रहे दर्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close