विज्ञापन

मैहर में बच्चों का दिखा रोचक अंदाज ! बॉटल दौड़ प्रतियोगिता में जमाया रंग 

MP News in Hindi : इस मौके पर  शैक्षणिक गतिविधियों खेल खेल कर छात्रों का मनोरंजन कर किया जाता है. इसके साथ ही दोपहर के खाने में कुछ अच्छे पकवान आदि बंटवा कर इस दिन को यादगार बनाया जाता है.

मैहर में बच्चों का दिखा रोचक अंदाज ! बॉटल दौड़ प्रतियोगिता में जमाया रंग 
मैहर में बच्चों का दिखा रोचक अंदाज ! बॉटल दौड़ प्रतियोगिता में जमाया रंग

Start of the School Year : आज मंगलवार से नए शिक्षण सत्र (Education Session) 2024-25 की शुरूआत हो गई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के निर्देश पर जिले की तमाम स्कूलों में प्रवेशोत्सव (Entrance Ceremony) कार्यक्रम आयोजित किए गए. जानकारी के लिए बता दें कि शैक्षणिक सत्र के पहले दिन मनाए जाने वाले इस उत्सव में सभी पुराने बच्चे समेत नए बच्चों का शाला में स्वागत किया जाता है. इस मौके पर  शैक्षणिक गतिविधियों खेल खेल कर छात्रों का मनोरंजन कर किया जाता है. इसके साथ ही दोपहर के खाने में कुछ अच्छे पकवान आदि बंटवा कर इस दिन को यादगार बनाया जाता है. तो वहीं, इस मौके पर बच्चे भी अपने टीचरों को तिलक चंदन या फूल आदि देकर आभार जाहिर करते हैं.

खेल में भाग लेकर बच्चे हुए खुश

इसी कड़ी में आज मैहर जिले की प्राथमिक शाला बूड़ा में रोचक अंदाज में प्रवेशोत्सव हुआ. मैहर ADM (Additional District Magistrate) शैलेन्द्र सिंह की मौजूदगी में यहां प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस मौके पर सबसे पहले बॉटल दौड़ प्रतियोगिता हुई. वहीं, इसके बाद ग्लास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सबसे कम समय में जीतने वाले बच्चों को ईनाम दिया गया. इस दौरान रेफरी की भूमिका में ADM नजर आए.

ये भी पढ़ें : 

खंडहर में तब्दील हो रहा स्कूल... सालों से मरम्मत का इंतजार, जोखिम में बच्चों की जान

बच्चों को मिले इनाम और तोहफे

दरअसल, ADM मैहर शैलेन्द्र सिंह अपनी प्राथमिक शाला बूड़ा में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. इसके बाद कुछ रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित कराईं. स्कूल पहुंचने वाले सभी बच्चों को तोहफे और इनाम भी दिए गए. इसके साथ ही उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा. इस दौरान विद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ भी मौजूद रहा. वहीं, आज का दिन बच्चों के लिए काफी रोमांचक साबित हुआ.

ये भी पढ़ें : 

MP में दम तोड़ रही शिक्षा व्यवस्था, बिन स्कूल झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर बच्चे 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Murder : रिटायर्ड फौजी ने पूर्व बैंक कर्मी को ऐसे दी दर्दनाक मौत, लोगों में भयंकर गुस्सा, जांच जारी
मैहर में बच्चों का दिखा रोचक अंदाज ! बॉटल दौड़ प्रतियोगिता में जमाया रंग 
Gwalior Energy Minister Pradyuman Singh Tomar Viral Video Angry woman apologizes touching feet
Next Article
Video : MP के इस मंत्री ने नाराज महिला के पैर छूकर मांगी माफ़ी, फिर अफसरों को लगाई फटकार
Close