विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2025

जादू-टोने से नोटों को छह गुना करने का दिया लालच, फिर जालसाज ने किया ये काम

Balaghat News: मध्य प्रदेश के बालाघाट के रहने वाले एक जालसाज ने दो युवकों को जादू-टोना से नोटों को 6 गुना करने का झांसा देकर 15 हजार रुपये लेकर 75 हजार रुपये के नकली नोट थमा दिए. जब युवकों ने नोटों की जांच की, तो उन्हें पता चला कि नोट नकली हैं. इसके बाद उन्होंने जालसाज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

जादू-टोने से नोटों को छह गुना करने का दिया लालच, फिर जालसाज ने किया ये काम

MP NEWS: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बालाघाट के रहने वाले एक जालसाज ने दो युवकों को जादू-योना से नोट 6 गुना करने का झांसा देकर उनसे 15 हजार रुपए लेकर 75 हजार रुपए के नकली नोट थमा दिए. इसका खुलासा होने पर जालसाज को पकड़कर थाने पहुंचाया गया. पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. 

टीआई रीतेश पांडे ने बताया कि मंगलवार की दोपहर अनिकेत राय उम्र 18 वर्ष निवासी भोजपुर अपने साथी शिवलगन क साथ एक युवक विनय को पकड़कर थाने पहुंचे. वहां उन्होंने बताया कि विनय ने उन्हें मोबाइल पर कॉल करके बताया था कि वह जादू-टोना के माध्यम से नोटों को 4 से 6 गुना बढ़ा देता है. 

उसकी बातों में आकर वे नोट बढ़ाने के लिएराजी हो गए. उसके बाद विनय ने उन्हें मिलने के लिए जबलपुर बुलाया था. यहां लेमा गार्डन के पासँ देनों युवकों ने जालसाज से मुलाकात की और उसे 15 हजार रुपए दिए, बदले में जालसाज ने उन्हें नोटों का एक बंडल दिया, जिसमें 75 हजार रूपए होना बताया. उसने कहा कि बंडल ' को घर ले जाकर खोलना. युवकों को संदेह हआ तो उन्होंने बंडल खोलकर देखा तो उसमें ऊपर व नीचे 5-5 सौ के दो नोट असली थे. बाकी नोट बच्चों के चूरन वाले थे. नकली नोट देखकर दोनों ने जालसाज को दबोचकर पुलिस के हवाले किया.

पुलिस हिरासत में लिया गया आरोपी विनय उर्फ विनू रहंगडाले बालाघाट लालबर्रा का रहने वाला है, लेकिन वह पकड़़े जाने से बचने के लिए अपने आप को जबलपुर का रहनेवाला बताता था.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close