Dog Bite Cases: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former CM Uma Bharti) ने राजधानी भोपाल में कुत्ते के काटने (Dog Bites Cases in Bhopal) से बच्चे की हुई मौत के बाद सुरक्षा व्यवस्था (Security of Children) पर सवाल उठाए हैं. जिस जगह पर कुत्ते ने बच्चे को काटा था, उमा भारती ने रविवार रात को उस जगह का दौरा किया. जहां उन्होंने बच्चों की सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने पर कड़े सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस कंस्ट्रक्शन साइट के आसपास कई करोड़पति लोग हैं, लेकिन बच्चों की सुरक्षा के लिए यहां कुछ हजार खर्च नहीं किए गए. जिसके चलते कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत हो गई.
परिजनों से मिलीं उमा
इसके साथ ही पूर्व सीएम उमा भारती मृतक बच्चे के परिजनों से भी मिली. इस दौरान उन्होंने परिजनों से बार-बार माफी मांगी. उमा भारती ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना के समय में कुछ लोगों के कुत्ते हवाई जहाज से भेजे गए थे, आज जिंदा बच्चे को कुत्ते ने खा लिया. उमा भारती ने कहा कि बच्चे की मौत का हत्यारा कंस्ट्रक्शन साइट का मैनेजमेंट ही है.
इस मामले को आगे तक ले जाएंगे
भोपाल में आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मोर्चा खोल दिया है. इसके साथ ही उमा भारती ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम इस मुद्दे को आगे तक लेकर जाएंगे. जिन कुत्तों ने बच्चों को काटा है वे तानों कुत्ते अभी तक यहीं पर मौजूद हैं. यह एक आपराधिक लापरवाही है. इस मामले को हम बहुत आगे तक ले जाएंगे.
ये भी पढ़ें - लोकसभा की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, PCC चीफ, प्रदेश प्रभारी और नेता प्रतिपक्ष करेंगे पूरे राज्य का दौरा
ये भी पढ़ें - 103 साल के बुजुर्ग ने 49 की फिरोज जहां से किया निकाह, इस उम्र में इसलिए रचाई शादी- देखें Video