विज्ञापन

Sehore News: वन कर्मी ने पहले गायब कर दी लाखों रुपये की तार फेंसिंग, फिर खुद ही दर्ज कराई फर्जी रिपोर्ट... जानें-पूरा मामला

Sehore Forest Fencing wire Stolen: सीहोर जिले में एक बीट गार्ड ने लाखों रुपये की तार फेंसिंग गायब कर दी. खुद को बचाने के लिए उसने पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी. मामले का खुलासा हुआ तो कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया. आइए आपको मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Sehore News: वन कर्मी ने पहले गायब कर दी लाखों रुपये की तार फेंसिंग, फिर खुद ही दर्ज कराई फर्जी रिपोर्ट... जानें-पूरा मामला
Sehore Crime: बीट गार्ड ने लाखों की वायर फेंसिंग कर दी गायब

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश हमेशा से जंगल से समृद्ध माना जाता है. यहां वनों की सुरक्षा के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है. लेकिन, इनके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिन पर है, जब वही कर्मचारी नियत बिगाड़ लें, तो यह योजनाएं फलीभूत कभी नहीं हो सकती है. ऐसा ही उदाहरण सीहोर (Sehore) जिले के रेहटी वन परिक्षेत्र से सामने आया है. यहां एक बीट गार्ड ने ही पौधों की सुरक्षा के लिए लगने वाली तार फेंसिंग (Wire Fencing Stolen) को गायब कर दिया. इसके बाद खुद ही थाना में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई. मामला खुला तो विभाग के आला अफसरों ने बीट गार्ड को निलंबित कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

मामला सीहोर जिले के रेहटी वन परिक्षेत्र की बीट खजूरी से जुड़ा है. यहां चार थानों पर पौधारोपण किया गया है. इन पौधों की सुरक्षा के लिए 13 लाख 65 हजार रुपये की तार फेंसिंग बीट गार्ड रघुवीर सिंह चौहान को विभाग ने दी है. लेकिन, बीट गार्ड ने इस तार फेंसिंग की खुद ही चोरी कर लिया.

डीएफओ ने मामले में लिया कड़ा एक्शन

डीएफओ ने मामले में लिया कड़ा एक्शन

उसने षडयंत्र रच कर ग्राम चकल्दी लोडिंग ऑटो वाले से बात कर कहा कि तार फेंसिंग के करीब 100 बंडल तुम कबाड़े के दुकान पर रख दो. जब ऑटो चालक यह बंडल लेकर आ रहा था, तो बीट गार्ड ने ही रेहटी थाने में तार चोरी होने की झूठी शिकायत कर दी और चालक और कबाड़ी को पकड़वा दिया. इसके बाद जांच में इस षडयंत्र का खुलासा हो गया.

ये भी पढ़ें :- Narmadapuram Murder News: मां को एक गोली देने की बात पड़ गई बहुत महंगी! भाई ने भाई की ले ली जान

डीएफओ ने लिया एक्शन

पुलिस ने जब ऑटो चालक को पकड़ा तो मामले की सच्चाई सामने आई. डीएफओ एसएस डाबर ने जांच के बाद बीट गार्ड को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया और तार फेंसिंग की राशि बीट गार्ड के वेतन से वसूल करने की बात कही. बताया गया कि वनरक्षक ने वर्ष 2019 में भी विभाग में गबन किया था, जिसे पूर्व में भी सस्पेंड किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें :- नीमच में 7 किलो अफीम और कार सहित पुलिस ने पकड़ा तस्कर, सतना में पकड़ी गई 355 शीशी नशीली कफ सिरप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close