
Gwalior Fire Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर के भितरवार इलाके में आदिवासी की झोपड़ी में आग लग जाने से पांच साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. घटना बेलगढ़ा थाना इलाके में पड़ने वाले गजना बाजना की बताई गई है. यहां रहने वाले आदिवासी की मड़ैया में बुधवार की देर रात आग लग गई. इस आग में उसकी मड़ैया पूरी तरहा से जल गई. लोगों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन काबू नहीं हो सका.

आधी रात में जलकर राख हुई झोपड़ी
अधिकारियों ने की कोशिश
इस बीच, घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी एसडीओपी जितेंद्र नगाइच, बेलगढ़ा थाना प्रभारी अजय सिकरवार मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही, दमकल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आग में फंसी पांच साल की मासूम बच्ची को निकालने की कोशिश करने लगे. लेकिन, जब तक उसे निकाला गया, तब तक जलने और दम घुटने से बच्ची की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें :- नक्सल इलाके में रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ CAF का जवान, ढूंढने के लिए पत्नी ने लगाई मदद की गुहार
जांच में लगी पुलिस
मामले की सूचना के बाद जिले के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस दौरान झोपड़ी पूरी तरह राख हो गई. आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है. मासूम बच्ची की मौत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.