विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2025

MP के खेत में फिर लगी आग, पल भर में खड़ी फसल और कटा अनाज जला, किसान परेशान

Dhar : घटना के बाद गांव वालों ने नगर परिषद को खबर दी. फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगर समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो आग और फैल सकती थी.

MP के खेत में फिर लगी आग, पल भर में खड़ी फसल और कटा अनाज जला, किसान परेशान
MP के खेत में फिर लगी आग, पल भर में खड़ी फसल और कटा अनाज जला, किसान परेशान

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के धार ज़िले से आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि ज़िले के मांडू के जामन्या गांव में बुधवार को एक किसान के खेतों में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. इस आग से किसान की खड़ी फसल और खेत में रखा कटा हुआ अनाज सब जल गया. करीब 10 बीघा जमीन में गेहूं और चने की फसल थी, जो पूरी तरह राख हो गई. खेत में बने दो कच्चे मकान भी इस आग में जलकर गिर गए.

कड़ी मेहनत के बाद बुझ पाई आग

घटना के बाद गांव वालों ने नगर परिषद को खबर दी. फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगर समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो आग और फैल सकती थी.

ये भी पढ़े : 

• भूसा बनाने वाली मशीन ने कर दिया नुकसान, आग लगने से 3 गांवों की खड़ी फसल राख

• Barwani : हजारों क्विंटल लकड़ियां जलकर राख, बिजली के तार टकराने से भड़की आग

किसान और उसका परिवार इस नुकसान से बहुत दुखी हैं. वे रो-रो कर परेशान हैं. किसान को उम्मीद थी कि फसल बेचकर वह अपने कर्ज चुका सकेगा लेकिन अब सब जल गया है. हादसे के बाद बड़ी अनहोनी तो टल गई, लेकिन किसान का भारी नुकसान हो गया है. 

ये भी पढ़ें : 

• छत्तीसगढ़ के जंगलों में क्यों फ़ैल रही आग ? वन्यजीवों और वनस्पति पर खतरा मंडराया

• धुंए के सीन के लिए लीक की LPG ! ब्लास्ट के बाद पहुंचे अस्पताल, एक ने तोड़ा दम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close