
Financial Crisis On Employees : एमपी के धार जिला मुख्यालय पर नगरपालिका में वेतन के लाले पड़े हुए हैं. कर्मचारी उदास और परेशान हैं. यहां वेतन न मिलने की वजह से दीपावली, होली आदि त्योहार ऐसे ही निकल गए. बड़ी बात ये है कि इस जिले प्रभारी खुद बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हैं. सोमवार को वेतन को लेकर सफाई कर्मचारियों ने नगरपालिका कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्य गेट पर जमकर नारेबाजी की.
'यदि वेतन नहीं मिला, तो काम बंद कर देंगे'

सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आजाद ने बताया कि तीन चार माह से वेतन नहीं मिला है. दीपावली, होली आदि त्योहार ऐसे ही निकल गए. सात साल का जीपीएफ भी जमा नहीं हो रहा है. एरियर जमा नहीं किया जा रहा है. वहीं, आउटसोर्स कर्मचारियों को 14 माह का वेतन बाकी है. वेतन के अभाव में परिवार का भरण पोषण करना दुर्लभ हो गया. वेतन को लेकर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. यदि वेतन नहीं मिला तो काम बंद कर देंगे, जिससे नगर में सफाई व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा.
वेतन को लेकर भारी आक्रोश
नगरपालिका में कर्मचारियों द्वारा वेतन को लेकर भारी आक्रोश देखा गया. इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भी कर्मचारियों से चर्चा की. लेकिन उनके आश्वासन से कर्मचारी संतुष्ट नहीं थे. मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास डावर के कक्ष में कर्मचारियों ने वेतन को लेकर अपनी बात रखी.
'दुकानों की नीलामी और वसूली से जो राशि आने वाली है'
इस मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास डावर ने बताया कि आज कर्मचारी साथी अपनी वाजिब मांगों को लेकर कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे थे. उनसे चर्चा कर वेतन का जल्द निराकरण करने का हमने आश्वासन दिया. नगरपालिका की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, जिसकी वजह से वेतन का समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है. दुकानों की नीलामी और वसूली से जो राशि आने वाली है, उससे कर्मचारियों का वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने छात्राओं को दिए ये... टिप्स, नेचर से जुड़ने की अपील की