
Shivpuri stray Animals: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले के दिनारा पिछोर हाईवे पर सैकड़ों किसानों ने सड़क जाम कर दिया. किसान यहां आवारा मवेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए थे. यह प्रदर्शन लगातार दो घंटे तक चलता रहा. प्रशासन के मौजूदा अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान जाम खोलकर सड़क से हटने को तैयार हुए.
किसानों ने लगाए ये आरोप
नाराज किसानों का कहना था कि आवारा मवेशियों के कारण उनके खेतों में खड़ी फसल खराब हो रही है. किसानों का आरोप है कि आवारा पशु उनके खेतों में पहुंचकर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और प्रशासन इन आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
ये भी पढ़ें :- रेलवे स्टेशन पर जमकर चले लाठी और पत्थर, खानाबदोशों के कारण माहौल गर्म, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
प्रशासन ने दिया आश्वासन
किसानों के प्रदर्शन के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन के लोग वहां पहुंचे. कई देर की बातचीत के बाद किसानों ने एक तरफ अल्टीमेटम दिया कि अगर उनकी परेशानी को दूर नहीं किया जाता है, तो आगे और भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे. दूसरी तरफ, प्रशासन ने आश्वासन दिया कि मामले को लेकर एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Ujjain: 251 लीटर दूध से मां गज लक्ष्मी का अभिषेक, हाथी अष्टमी पर गजलक्ष्मी मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु