
Hindi News : मध्य प्रदेश के सतना ज़िले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. ज़िले बरौंधा क्षेत्र के लोधन पुरवा में एक किसान अपने खेत-खलिहान की रखवाली कर रहे थे.... तभी कुछ ऐसा हुआ जो उन्हें ज़िंदगी भर का मर्ज दे गया. दरअसल, किसान अपने खेत की रखवाली कर रहे थे तभी उनकी घर-गृहस्थी धूं-धूं होकर जल गई. आग की चपेट में आने से तीन किसानों के घर जलकर खाक हो गए. घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है. सभी किसानों को मिलाकर लगभग 50 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
हादसा कैसे हुआ ?
मिली जानकारी के अनुसार तराई अंचल में मंगलवार-बुधवार की देर रात लगभग 1 बजे अचानक किसानों के घरों में आग लग गई. ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक गल्ला समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया था. जिसके बाद घटना की सूचना बरौंधा थाना पुलिस को दी गई. दमकल की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी ऐसे में लोधनपुरा के हीरालाल, दादूराम और नीरज सिंगरौल के घर आग की चपेट में आकर खाक हो गए.
जनहानि से बचा परिवार
घटना के संबंध में पीड़ित नीरज सिंगरौल ने बताया कि खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग खेत मे बने घर तरफ फसल की रखवाली करने गए थे. घरों के अंदर कोई नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई. बताया गया है कि रात लगभग 1 बजे घरों में आग लगी थी. आस पड़ोस के लोगों ने हो-हल्ला मचाया तो देखा कि आग विकराल रूप ले चुकी थी. इसे बाद गांव के लोगों की ही मदद से सुबह 4 बजे आग पर काबू पाया गया... नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
ये भी पढ़े :
• भूसा बनाने वाली मशीन ने कर दिया नुकसान, आग लगने से 3 गांवों की खड़ी फसल राख
• Barwani : हजारों क्विंटल लकड़ियां जलकर राख, बिजली के तार टकराने से भड़की आग
जेवरात और पैसे भी जले
बता दें कि इस हादसे के बाद किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. आग लगने से घरों में रखे जेवरात, अनाज और गृहस्थी का सारा सामान जल गया है. तीनो पीड़ितों का कहना है कि वे लुट गए हैं. अब उन्हें सरकार से कुछ मदद की आशा है. उधर, घटना की जानकारी मिलने पर सुबह पटवारी और रोजगार सहायक वगैरह ने मौके पर पहंच कर पीड़ितों के नुकसान का आंकलन किया. आग कैसे लगी ? अभी स्पष्ट नही हो पाया है.
ये भी पढ़ें :
• छत्तीसगढ़ के जंगलों में क्यों फ़ैल रही आग ? वन्यजीवों और वनस्पति पर खतरा मंडराया
• धुंए के सीन के लिए लीक की LPG ! ब्लास्ट के बाद पहुंचे अस्पताल, एक ने तोड़ा दम