विज्ञापन

Fake Journalist: फर्जी पत्रकार करता था नो एंट्री में ट्रक से वसूली, ट्रैफिक पुलिस के पहुंचते ही हो गए फरार... जानें-पूरा मामला

Fake Journalist in Rewa: रीवा शहर में अपने आप को पत्रकार बताने वाला एक व्यक्ति नो एंट्री में घुसे ट्रक से लंबे समय से वसूली कर रहा था. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस पहुंच गई और फर्जी पत्रकार फरार हुआ. पुलिस अधीक्षक ने जांच करा कर कार्रवाई करने की बात कही है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

Fake Journalist: फर्जी पत्रकार करता था नो एंट्री में ट्रक से वसूली, ट्रैफिक पुलिस के पहुंचते ही हो गए फरार... जानें-पूरा मामला
ट्रक की अवैध वसूली करने वाला फर्जी पत्रकार फरार

Rewa Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले में लंबे समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी. कुछ व्यक्ति अपने को पत्रकार बताते हैं और नो एंट्री (No Entry) में घुसे वाहनों से अवैध वसूली करते हैं. रात को पुलिस ने वाहनों की चेकिंग लगा रखी थी. इसी दौरान सतना (Satna) से चावल लाद कर चुरहट जा रहा ट्रक नो एंट्री में प्रवेश कर गया. तभी एक व्यक्ति सिविल ड्रेस में मोटरसाइकिल से ट्रक के आगे पहुंचकर, ट्रक को रुकवा कर, ड्राइवर से बोला कागज और गाड़ी की चाबी लेकर ट्रक के पीछे आओ. इसी दौरान मौके पर ट्रैफिक पुलिस भी पहुंच गई. अवैध वसूली करने वाला फर्जी पत्रकार (Fake Journalist) मौके से फरार हो गया.

फर्जी पत्रकार करता था अवैध वसूली

फर्जी पत्रकार करता था अवैध वसूली

क्या है पूरा मामला?

रीवा में नए आईजी और डीआईजी की जब से आमद हुई है, पुलिस शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक लगातार सड़कों पर नजर आ रही है. सड़कों पर आने-जाने वाले वाहनों पर लगातार नजर रखी जा रही है. उनके कागजात जांचे जा रहे हैं. रात को रीवा के एंट्री पॉइंट पर नो एंट्री का बोर्ड लगा हुआ था. इसी दौरान सतना से एक ट्रक चावल लेकर सीधी जिले के चुरहट की ओर रवाना हुआ था. रीवा बाईपास में ट्रक खड़ा हुआ था. उसके आगे भी कुछ ट्रक खड़े हुए थे. जब आगे के ट्रक चल दिए, तो पीछे-पीछे वह ट्रक भी चल दिया, जिसमें चावल लदा हुआ था.

ये भी पढ़ें :- MP Weather: ढह गए कच्चे मकान और दुकानें... बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने मचाया कहर, किसानों की बढ़ी परेशानी

एक हजार रुपये की करी मांग

चावल लदे ट्रक को एक फर्जी पत्रकार ने रुकवा कर उससे ट्रक की चाबी और चावल के कागजात मांगे. उसने ड्राइवर से बोला कि नो एंट्री में घुसे हुए हो तो एक हजार रुपये लेकर आओ. ड्राइवर का कहना था कि मेरे पास केवल 500 रुपये है. इसी दौरान पास में ही ट्रैफिक पुलिस का चेकिंग अभियान जारी था. मौके पर ट्रैफिक पुलिस भी आ गई. पुलिस को आता देखकर फर्जी पत्रकार मौके से फरार हो गया. पूरे मामले को लेकर ड्राइवर, ट्रैफिक पुलिस की टीआई और पुलिस कप्तान रीवा ने कार्रवाई की बात कही है.

ये भी पढ़ें :- CRPF Foundation Day: जवानों का हौसला बढ़ाने देर रात नीमच पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जानें पूरा शेड्यूल और जुड़ा इतिहास  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close