Attack on Government Officials: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में वोटर लिस्ट अपडेशन के लिए पहुंची SIR टीम पर हुए ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. सरकारी काम कर रही टीम अचानक हिंसा का निशाना बन गई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए. यह घटना प्रशासनिक सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े करती है.
ग्रामीणों ने अचानक शुरू किया पथराव
पूरा मामला रावटी थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार दोपहर SIR कार्य में जुटी सरकारी टीम वोटर लिस्ट अपडेट करने पहुंची थी. टीम अपना काम कर ही रही थी कि अचानक कुछ ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. हमला इतना तेज था कि टीम के सदस्य अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने को मजबूर हो गए.
नायब तहसीलदार और BLO हुए गंभीर घायल
पथराव के दौरान नायब तहसीलदार और बीएलओ सीधे निशाने पर आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तत्काल रतलाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें- अब 3-D प्रिंटर से बनेगी मनचाही मिठाई! शुगर पेशेंट भी ले सकेंगे आनंद, जानें कैसे काम करती है ये तकनीक
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन पर धारा 307 (हत्या के प्रयास) सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हमला पहले से योजना बनाकर किया गया था या मौके पर विवाद के बाद पथराव शुरू हुआ.
इलाके में तैनात किया अतिरिक्त पुलिस बल
घटना के बाद रावटी क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पथराव में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले को साफ किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शहीद आशीष शर्मा: इनके हाथों हुए वो एनकाउंटर, जिनकी हॉक फोर्स वाले आज भी करते हैं पढ़ाई, जल्द होनी थी शादी?
हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी- प्रशासन
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट अपडेट जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आगे और व्यवस्थाएं मजबूत की जाएंगी.