विज्ञापन

इंदौर में नगर निगम से सस्पेंड ARO परमार के घर पर EOW का छापा, तीन ठिकानों पर ताबड़तोड़ एक्शन

EOW Raid On Suspended ARO Rajesh Parmar In Indore :  इंदौर नगर निगम से सस्पेंड एआरओ राजेश परमार के घर पर ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा है. जानें ताजा अपडेट.

इंदौर में नगर निगम से सस्पेंड ARO परमार के घर पर EOW का छापा, तीन ठिकानों पर ताबड़तोड़ एक्शन

EOW Raid In Indore :  ईओडब्ल्यू (EOW) आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing).की कार्रवाई को लेकर इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है. ईओडब्ल्यू की टीम ने शुक्रवार को इंदौर नगर निगम से सस्पेंड एआरओ राजेश परमार के घर छापा मारा है. परमार के तीन ठिकानों पर एक्शन जारी है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा गया है. यहां स्पष्ट कर दें कि अनियमितता के चलते कुछ दिन पहले ही परमार नगर निगम से सस्पेंड हुए थे. इंदौर के आवास कॉलोनी में मुख्य कारवाई चल रही है. राजेश परमार जोन 16 के एआरओ थे. कार्रवाई के लिए टीम सुबह ही पहुंच गई थी, इंदौर स्थित निवास स्थान पर.  

ये भी पढ़ें- Union Carbide Waste: रामजी कंपनी के 10 किमी क्षेत्र के पानी में कैंसर के तत्व! जीतू पटवारी ने किया बड़ा दावा

EOW की टीम को बंद मिला परमार का ऑफिस 

इंदौर के बिजलपुर इलाके में स्थित आवास कॉलोनी में नगर निगम के राजस्व अधिकारी राजेश परमार रहते हैं, जहां टीम ने सर्चिंग शुरू कर दी है. वहीं, आसपास के लोगों से भी लगातार पूछताछ जारी है. जानकारी के ईओडब्ल्यू की टीम जब परमार के ऑफिस पहुंची, तब वह बंद मिला. इसके बाद उनके घर पर ही सारे दस्तावेजों की छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें- 'भोपाल गैस कांड कांग्रेस का पाप, उनकी सरकार ने Union Carbide को दिया लाइसेंस'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close