
EOW Raid in Ratlam and Dhar: आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पिता-पुत्र के रतलाम और धार जिले में कई ठिकानों पर छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की है. ईओडब्ल्यू ने रतलाम नगर निगम के पूर्व उपायुक्त और वर्तमान लेखपाल विकास सोलंकी के ठिकानों पर छापे मारे हैं.
भ्रष्टाचार में शामिल विकास सोलंकी के पिता नंदकिशोर सोलंकी पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें रिंगनोद के बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या के संस्था प्रबंधक के पद से सस्पेंड कर दिया है.
विकास के घर सुबह-सुबह छापा
विकास सोलंकी के घर पर ईओडब्ल्यू की एक टीम ने रतलाम में ग्लोबस कॉलोनी स्थिति आवास पर सोमवार तड़के चार बजे छापा मारा था. बहुचर्चित सिविक सेंटर में करोड़ों की जमीन कम दाम में बेचने के मामले में विभागीय स्तर पर कार्रवाई के बाद विकास सोलंकी को उपायुक्त पद से पहले ही निलंबित किया जा चुका है.
घंटों चली कार्रवाई
EOW की एक टीम ने धार जिले की सरदारपुर तहसील के रिंगनोद में नंदकिशोर सोलंकी के आवास पर सुबह छह बजे छापा मारा. दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई हुई है. ईओडब्ल्यू की यह कार्रवाई कई घंटे तक चली है.
कई दस्तावेज जब्त
इंदौर आर्थिक अपराध शाखा के डीएसपी पवन सिंघल ने बताया कि नगर निगम के पूर्व उपायुक्त विकास सोलंकी के पिता नंदकिशोर सोलंकी आदिम जाति सेवा सरकारी समिति प्रबंधक हैं. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है. इसी मामले में रतलाम और धार के स्थित घरों पर अधिकारियों ने छापा मारा. टीम ने छापेमारी के दौरान जमीन से संबंधित और अन्य दस्तावेज जब्त किए.
ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद बड़ा फैसला
इधर, रिंगनोद के बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या के संस्था प्रबंधक नंदकिशोर सोलंकी को उनके पद से निलंबित कर दिया है. आय से अधिक संपत्ति अर्जन के मामले में इंदौर जोन द्वारा कार्रवाई करने के बाद धार के स्थानीय प्रशासन ने यह फैसला लिया.
ये भी पढ़ें- MP IAS Transfers: रातों रात हुआ एमपी के 42 IAS अधिकारियों का तबादला, बदले गए 12 जिले के कलेक्टर